10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आते हैं स्वस्थ होने, ले जाते हैं बीमारी

भागलपुर: शहरवासियों के लिए सुबह और शाम की सैर करने का एकमात्र बढ़िया ठिकाना है सैंडिस कंपाउंड है. यहां सुबह के वक्त सैर करने वालों की अच्छी-खासी तादाद भी आती है. इसके अलावा बड़ी संख्या में बच्चे व युवा भी यहां विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं. ये सभी लोग यहां स्वस्थ होने और ताजी […]

भागलपुर: शहरवासियों के लिए सुबह और शाम की सैर करने का एकमात्र बढ़िया ठिकाना है सैंडिस कंपाउंड है. यहां सुबह के वक्त सैर करने वालों की अच्छी-खासी तादाद भी आती है.

इसके अलावा बड़ी संख्या में बच्चे व युवा भी यहां विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं. ये सभी लोग यहां स्वस्थ होने और ताजी हवा में सांस लेने की मंशा से आते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी सैर गंदगी व प्रदूषण के बीच ही होती है. सैंडिस कंपाउंड में हर ओर गंदगी बिखरी पड़ी है. इसकी सफाई के लिए फिलहाल न तो नगर निगम, न ही जिला प्रशासन कोई कदम उठा रहा है.

पिछले दिनों सैंडिस कंपाउंड में व्यापार मेले का आयोजन किया गया था. इस मेला के लिए प्रशासन ने आयोजक को कंपाउंड आवंटित किया था. करीब दस दिन चले इस मेला के बाद कंपाउंड की स्थिति बदतर हो गयी है. आये दिन होते विभिन्न आयोजनों होने से वैसे ही जगह-जगह गड्ढे होने के कारण कंपाउंड ऊबड़-खाबड़ हो गया है. ऊपर से ऐसे मेला में लगने वाले विभिन्न खान-पान के स्टॉल व मेला में दुकान लगानेवालों के कारण गंदगी अलग फैल जाती है. व्यापार मेला के बाद भी फिलहाल पूरा सैंडिस कंपाउंड गंदगी की चपेट में है.

जहां मेला लगाया गया था, उसके आसपास के चारों ओर मैदान में गंदगी बिखरी पड़ी है. यह गंदगी सुबह की सैर करने वालों को मुंह चिढ़ा रही है. हालांकि किसी समारोह या अन्य कार्यो के लिए सैंडिस कंपाउंड को अलॉट किये जाने के पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख रहता है कि संबंधित व्यक्ति या संस्था मैदान की साफ-सफाई के प्रति पूरी तरह से जवाबदेह होंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद मैदान की सफाई कराना उनकी जिम्मेदारी बनती है, लेकिन अकसर ऐसा होता नहीं है. प्रशासन की ओर से भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है और इसी का नतीजा है कि आज सैंडिस कंपाउंड में हर ओर गंदगी बिखरी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें