14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदन नदी : नये साल में होगा पुल निर्माण

-ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर कर रहा है मुख्यालय से निर्देश मिलने का है इंतजार संवाददाता, भागलपुर चांदन नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया नये साल से शुरू होगी. मुख्यालय से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को केवल निर्देश मिलने का इंतजार है. निर्देश मिलते ही सर्वे के साथ-साथ डीपीआर निर्माण की कार्रवाई […]

-ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर कर रहा है मुख्यालय से निर्देश मिलने का है इंतजार संवाददाता, भागलपुर चांदन नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया नये साल से शुरू होगी. मुख्यालय से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को केवल निर्देश मिलने का इंतजार है. निर्देश मिलते ही सर्वे के साथ-साथ डीपीआर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर देगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण की मांग से संबंधित आवेदन को मुख्यालय भेज दिया गया है. मालूम हो कि 28 नवंबर को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार आये थे और यूवा जदयू के जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह समेत ग्रामीणों की मांग पर श्री कुमार ने एक माह के अंदर चांदन नदी पर पुल निर्माण की कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिया था. इधर,पुल बन जाने से बरसात के दिनों में टहसुर, खुर्द चिरांय, कमलपुर, हाजीपुर आदि गांव की हजारों की आबादी को जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी. वर्तमान स्थिति यह है कि चांदन नदी पर पुल नहीं रहने से परिजन समय से अपने मरीजों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. उन्हें भागलपुर-अमरपुर मार्ग से शहर लाने की मजबूरी बनी है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता अवधेश कुमार रजक ने बताया कि चांदन नदी पर पुल निर्माण का मामला मुख्यालय के नजर में है. केवल निर्देश मिलने का इंतजार है. निर्देश मिलने के साथ ही डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें