10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ: 17दिन शेष, कैसे पूरी होगी सड़क

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य पिछले पांच दिनों से बंद है. सड़क निर्माण के नाम पर कांट्रैक्टर केवल गंगा पार इलाके के कलबलिया धार के पास गड्ढों को भर रहा है और वैकल्पिक बाइपास का निर्माण करा रहा है. दोनों सड़कों का निर्माण कार्य एक साथ जरूरी है, ताकि मंत्री राजीव रंजन […]

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण कार्य पिछले पांच दिनों से बंद है. सड़क निर्माण के नाम पर कांट्रैक्टर केवल गंगा पार इलाके के कलबलिया धार के पास गड्ढों को भर रहा है और वैकल्पिक बाइपास का निर्माण करा रहा है. दोनों सड़कों का निर्माण कार्य एक साथ जरूरी है, ताकि मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की ओर से निर्धारित डेट लाइन 31 दिसंबर तक में सड़क बन जाये. यहां विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ और वैकल्पिक बाइपास दोनों के निर्माण कार्य में कांट्रैक्टर उलझ कर रह गया है, जिससे प्रतीत होने लगा है कि डेट लाइन पर एक सड़क भी बन कर तैयार नहीं हो सकेगी.

ढ़ाई किमी सड़क निर्माण में लगा 14 दिन. गंगा पार क्षेत्र में विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ पर ढाई किमी सड़क निर्माण में कांट्रैक्टर को 14 दिन लगा है. उन्हें अभी करीब 4.5 किमी सड़क का निर्माण करना है. 30 नवंबर को पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह भागलपुर आये थे और उन्हें ढाई किमी सड़क बनने की रिपोर्ट दी गयी थी.

विभाग कर रहा कांट्रैक्टर को बचाने का प्रयास. सड़क निर्माण के मामले में कांट्रैक्टर पर दबाव डालने के बजाय विभाग उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा है. विभागीय अधिकारी का कहना है कि विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम के कारण निर्माण का कार्य बाधित हो रहा है. जबकि सच्चई यह है कि सड़क का निर्माण कार्य गंगा पार एप्रोच पथ पर करना है और वहां जाम नहीं के बराबर लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें