– नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष ने की घोषणा संवाददाता,भागलपुरनागरिक विकास समिति के कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस ने 25 सदस्यीय कार्यकारिणी व सात आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की. नये कार्यकारिणी में 12 नये चेहरे को शामिल किया गया. अगले एक वर्ष के लिए घोषित कार्य समिति में अभय कांत झा व मो जियाउर रहमान को उपाध्यक्ष, सत्य नारायण प्रसाद को सचिव, पूनम पांडेय को संयुक्त सचिव, रमण साह को संगठन सचिव, प्रो एजाज अली रोज को सद्भावना, गोविंद अग्रवाल को सौंदर्यीकरण, विजय मोहिनी को महिला कोषांग, डॉ सरोज सिन्हा को सुलह केंद्र, नरेश साह को सांस्कृतिक, विनोद ढांढनिया को मेडिकल कैंप, राज कुमार को पर्यावरण इकाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी. सरदार हरविंदर सिंह यातायात समस्या इकाई में सहयोग करेंगे. डॉ निरभ, संतोष कुमार, आलोक रंजन सिंह, दिव्या, रत्ना गुप्ता, पूजा बचियानी, डॉ अभिषेक आनंद, मो तबरेज, नफीस अहमद को उप संयोजक बनाया गया. समिति का प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव को बनाया गया, जबकि कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर राय को. प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने नयी कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए कहा कि कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 21 दिसंबर को होगी, इसमेें भागलपुर महोत्सव की तिथि का निर्धारण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
कार्यकारिणी समिति का गठन
– नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष ने की घोषणा संवाददाता,भागलपुरनागरिक विकास समिति के कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस ने 25 सदस्यीय कार्यकारिणी व सात आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की. नये कार्यकारिणी में 12 नये चेहरे को शामिल किया गया. अगले एक वर्ष के लिए घोषित कार्य समिति में अभय कांत झा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement