भागलपुर: चंद्र प्रभा गैस एजेंसी, गोराडीह के प्रोपराइटर अजीत भारती हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये आरोपी इसलोफ ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया. उसने बताया कि वह इस हत्याकांड में नहीं था. उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल नष्ट कर दिया है. बुधवार को एएसपी मो फरोगुद्दीन इसलोफ से पूछताछ कर रहे थे. एएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल को नष्ट कर दिया है. वह अपने को बेगुनाह बता रहा है. जबकि वह इस मामले में संलिप्त है. इसका प्रमाण मोबाइल के कॉल डिटेल दे रहे हैं.
एक ही साथ ठहरे हैं संदिग्ध
जेल सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो अजीत भारती की हत्या के आरोपी व पार्टनर चंद्रशेखर गुप्ता और रिमांड पर लिये गये कथित शूटर इसलोफ एक ही जेल में एक ही जगह आ गये हैं. दोनों आखिर एक साथ कैसे आ गये यह सोची-समझी रणनीति का हिस्सा लगता है.
दो आरोपी अब भी हैं फरार
पीड़ित परिवार भयभीत है. परिजनों का कहना है कि इस मामले के दो आरोपी काजू व अन्नू अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. परिजनो ंने बताया कि न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलते ही इसलोफ ने आत्मसर्मपण कर दिया था. बता दें कि चंद्रशेखर गुप्ता ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि उसने भाड़े के अपराधियों की मदद से हत्या करवायी है. मोबाइल कॉल डिटेल को देखने के बाद पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर रहे.