10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएफसी गोदाम में पहुंचा चावल

भागलपुरा: राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम पर बुधवार को पीडीएस डीलरों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था. गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) से 12 ट्रक, करीब 1200 क्विंटल चावल आया था. यही नहीं यहां पर डीलरों को तराजू लगा कर वजन से खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा था. विदित हो […]

भागलपुरा: राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम पर बुधवार को पीडीएस डीलरों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था. गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) से 12 ट्रक, करीब 1200 क्विंटल चावल आया था. यही नहीं यहां पर डीलरों को तराजू लगा कर वजन से खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा था. विदित हो कि मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने एसएफसी व एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया था और कई अनियमितताएं पकड़ी थी.

आयुक्त के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को दोपहर तक एसएफसी का गोदाम बंद था. गोदाम बंद होने की कोई सूचना भी नहीं दी गयी थी. बाद में जब गोदाम के सहायक प्रबंधक को बुलाया गया तो उन्होंने गोदाम में चावल नहीं होने की बात कही थी.

आयुक्त को बताया गया था कि इस गोदाम से जून तक के गेहूं का वितरण कर दिया गया है, लेकिन चावल नहीं होने के कारण उसका वितरण नहीं किया जा सका है. इस पर आयुक्त ने हैरानी जताते हुए कहा था कि एफसीआइ के गोदाम में चावल का भंडार है तो फिर उन्हें चावल क्यों नहीं मिल रहा है. इस संबंध में उन्होंने एफसीआइ और एसएफसी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया था. उनके निरीक्षण का ही असर था कि बुधवार को एफसीआइ से 12 ट्रक चावल एसएफसी गोदाम पर भेजा गया था. गोदाम भी अपने निर्धारित समय पर खुल चुका था.

इस वितरण का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल जायसवाल मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देशानुसार जून माह के चावल का वितरण शहरी क्षेत्र के विभिन्न डीलरों के बीच किया जा रहा था. फिलहाल यहां चावल की बोरियों से भरे 12 ट्रक भेजे गये हैं. एसएफसी के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो तत्काल एफसीआइ से और ट्रक मंगाये जा
सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें