-अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथी दुकानों को उजाड़ने के विरोध में फुटकर विक्रेता संघ की बैठकफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरफुटकर विक्रेता संघ की ओर से सोमवार को घंटाघर चौक समीप शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की. फुटकर विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं से विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया. इसी दौरान अतिक्रमण मुक्त अभियान में फुटपाथी दुकानों को उजाड़ने के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया गया और नौ दिसंबर को जिला अधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में फुटकर विक्रेताओं ने कहा जिला प्रशासन फुटकर विक्रेता आजीविका संरक्षण और रोजगार विनियमन कानून 2014 का उल्लंघन कर रहा है. टाउन वेंडिंग समिति का अब तक गठन नहीं किया गया, बेचने का स्थान निर्धारित नहीं किये गये, वेंडिंग प्रमाण पत्र आजतक जारी नहीं हुआ एवं फुटकर विक्रेताओं को बाजार उपलब्ध नहीं कराया गया. साथ ही 30 दिन पहले बिना नोटिस दिये ही फुटपाथी दुकानों को हटा गया. बड़े दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. यह उनके साथ नाइंसाफी है. बैठक में अजय कुमार, प्रमोद यादव, संतोष साह, कल्पना देवी, अमन खान, कन्हाई कुमार दास, बबलू चौधरी, शशि कुमार, सुमन कुमार साह, राजेश कुमार यादव, संजय साह, प्रमोद पांडेय, अरुण यादव, सुनील कुमार, पारस सिंह, अजय यादव, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, शंकर महलदार, नासवी के प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाठक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आज डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे फुटकर विक्रेता
-अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथी दुकानों को उजाड़ने के विरोध में फुटकर विक्रेता संघ की बैठकफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरफुटकर विक्रेता संघ की ओर से सोमवार को घंटाघर चौक समीप शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की. फुटकर विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं से विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया. इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement