सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित बगीचा की घटनाहत्या के बाद शव को गड्ढे में फेंका गयाआपसी रंजिश के कारण हत्या किये जाने की आशंकाफोटो-2कैप्सन- पानी से शव को निकालते लोग व घटना स्थल पर मौजूद लोग प्रतिनिधि, सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित बगीचा में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने वार्ड नंबर 20 निवासी अहमद अली (30 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी़ गोली अली के सिर के पिछले हिस्से में मारी गयी़ इसके अलावा मृतक के गले में रस्सी के भी निशान है. हत्या के बाद शव को बगीचे के बगल में स्थित गड्ढे में फेंक दिया गया़ किसी ने फोन कर बुलाया थारविवार की रात लगभग 08:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने अहमद अली को फोन कर उसके बगीचे यह कह कर बुलाया कि कोई चोर बगीचे से पेड़ काट रहा है़ फोन के बाद घर से निकला अहमद जब देर रात तक नहीं आया तब खोजबीन शुरू हुई, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चल सका़ अहमद का मोबाइल स्वीच ऑफ पाया गया़ सोमवार की सुबह जब कुछ लोगों ने बगीचे में खून का धब्बा पाया तब मामले का खुलासा हुआ़ एक माह पहले दिल्ली से आया थाअहमद दिल्ली में रह कर सिलाई का काम करता था. वह एक माह पहले दिल्ली से सुपौल आया था़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. सोमवार की शाम एसएसबी से खोजी कुत्ता को बुलाया गया, लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हुआ़ पुलिस हत्या की वजह आपसी रंजिश मान रही है़ थानाघ्यक्ष इंद्रजीत बैठा ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 557/14 दर्ज किया गया है़ पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. शीघ्र ही परिणाम सामने आ जायेंगे.
BREAKING NEWS
युवक की गोली मार कर हत्या
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित बगीचा की घटनाहत्या के बाद शव को गड्ढे में फेंका गयाआपसी रंजिश के कारण हत्या किये जाने की आशंकाफोटो-2कैप्सन- पानी से शव को निकालते लोग व घटना स्थल पर मौजूद लोग प्रतिनिधि, सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित बगीचा में रविवार देर रात अज्ञात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement