फोटो रात में होगी – शायर के कलामों पर रात भर झूमते रहे लोगसंवाददाता, भागलपुर मुगलपुरा हुसैनाबाद क व्वाली मैदान स्थित हजरत सैयद शाह हसन बाशाफा रहमतुल्लाह अलैह का 75वां उर्स -ए-पाक सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दरगाह परिसर को सजाया ाया था. फातिहाखानी के लिए दरगाह परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. सुबह की नमाज के बाद दरगाह शरीफ में कुरानखानी और फातिहाखानी का आयोजन किया गया. दोपहर एक बजे से हुसैनाबाद व शहर में ढोल बाजा के साथ मजार शरीफ पर चढ़नेवाले चादर का भ्रमण कराया गया. मगरिब की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर व गुल पोशी की गयी. रात नौ बजे से नातिया मुशायरा का प्रोग्राम हुआ. कार्यक्रम में मुश्ताक याबर, शायर संजर कलकतवी, इश्तेयाक रहबर, मुबारक हुसैन मुबारक, हाफिज मो तारीख, शायर शमशाद, रेहान बनारसी आदि शायरों ने अपने कलाम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्हाज मौलाना मो जलील ने और मंच संचालन चांद रजा व शफी रजा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सांसद , विधायक व मेयर आदि ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उर्स कमेटी मुगलपुरा हुसैनाबाद के सदस्यों ने बताया कि उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन मंगलवार को इशा की नमाज के बाद कव्वाली मैदान पर महफिल-ए-शमा (कव्वाली) का आयोजन किया जायेगा. इसमें नागपुर के कव्वाल जॉनी शायदा व गया के मोनब्बर ताज शिरकत करेंगे.
BREAKING NEWS
मुगलपुरा में हजरत सैयद शाह का धूमधाम से मना 75वां उर्स -ए-पाक
फोटो रात में होगी – शायर के कलामों पर रात भर झूमते रहे लोगसंवाददाता, भागलपुर मुगलपुरा हुसैनाबाद क व्वाली मैदान स्थित हजरत सैयद शाह हसन बाशाफा रहमतुल्लाह अलैह का 75वां उर्स -ए-पाक सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दरगाह परिसर को सजाया ाया था. फातिहाखानी के लिए दरगाह परिसर में सुबह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement