10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं एमडीएम बंद, तो कहीं बच्चे अनुपस्थित

भागलपुर: समय से स्कूल खुले, रूटीन का पालन हो, मध्याह्न् भोजन नियमित चले, शिक्षा में गुणवत्ता लाने और बच्चों की स्कूलों में 75 फीसदी उपस्थित हो. इसको लेकर मंगलवार को डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान के निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालयों का डीपीओ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान […]

भागलपुर: समय से स्कूल खुले, रूटीन का पालन हो, मध्याह्न् भोजन नियमित चले, शिक्षा में गुणवत्ता लाने और बच्चों की स्कूलों में 75 फीसदी उपस्थित हो. इसको लेकर मंगलवार को डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान के निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालयों का डीपीओ ने औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद मिला, तो कहीं बच्चे कक्षा में कम पाये गये. इसके अलावा कई स्कूलों में शिक्षक भी अनुपस्थिति रहे. डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि हाई स्कूल अगरपुर, हाई स्कूल गहरौतिया, उच्च विद्यालय सन्हौला, उच्च विद्यालय घनश्यामचक सहित दस स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने ने बताया कि सभी स्कूलों में गड़बड़ी पायी गयी है. सन्हौला व ताड़र उच्च विद्यालय की स्थिति खराब थी. शिक्षक अनुपस्थित पाये गये है.

टीसी लेने के लिए छात्र हंगामा कर रहे थे. छात्रों को शांत करवा कर टीसी दिलाया गया. इसके अलावा चार प्राथमिक विद्यालय में चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद मिला. इस बाबत प्रधानाध्यापक व शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गोराडीह प्रखंड के अंतर्गत वंशीटर उर्दू मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय जिछो,मध्य विद्यालय अगरपुर, उर्दू मध्य विद्यालय माछीपुर, मध्य विद्यालय आनंदपुर, मध्य विद्यालय गोराडीह सहित दस स्कूलों का निरीक्षण किया.

डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि बहुत स्कूलों में बच्चे कक्षा में कम उपस्थित थे. तीन बजे के बाद स्कूल बंद हो जाते है. ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापक से कहा गया है कि वे बच्चों की उपस्थित कक्षा में ज्यादा से ज्यादा कराये. जो बच्चे लंच के दौरान घर चले जाते है. ऐसे बच्चों को स्कूल में रोके. डीपीओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने नाथनगर व सुल्तानगंज स्थित उच्च विद्यालय रन्नुचक मकंदपुर, मध्य विद्यालय कुटाहा, मध्य विद्यालय रन्नुचक, मकंदपुर, कन्या मध्य विद्यालय रन्नुचक मकंदपुर, मध्य विद्यालय कोलगामा सहित 10 स्कूलों का निरीक्षण किया. डीपीओ मंसूरी ने बताया कि सुल्तानगंज के अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन चावल के अभाव में बंद मिला.

उच्च विद्यालय रन्नुचक मकंदपुर के तीन कमरा जजर्र हालत में मिला. छात्रों को उन तीन कमरों में बैठने पर पाबंदी लगा दी गयी है. इसके अलावा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक से कहा कि सुबह नौ से चार बजे शाम तक स्कूल का संचालन सुनिश्चित करें. नियम का पालन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता ने केंद्रीय कारा मिडिल स्कूल, मदन लाल कन्या मध्य विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय तेलघी का निरीक्षण किया.

डीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि शिक्षा में गुणवत्ता लायें. बच्चे की उपस्थित 75 फीसदी दर्ज करायें. स्कूल का संचालन सही ढंग से करें. डीपीओ केएन सदा ने भवानीपुर कन्या मध्य विद्यालय, खंजरपुर मध्य विद्यालय, टीटी मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय तिलकामांझी, मुक्ती मध्य विद्यालय तिलकामांझी का निरीक्षण किया. डीपीओ श्री सदा ने बताया कि कुछ स्कूलों में छात्र की संख्या कम पायी गयी. ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापक से कहा गया है कि छात्रों की संख्या बढ़ायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें