7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे से बढ़ी परेशानी

कहलगांव. दो दिनों से छा रहे घने कोहरे के कारण वाहनों और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को कहलगांव आने वाली सभी ट्रेनें लेट से पहुंचीं. अप में गया हावड़ा डेढ़ घंटा, वनांचल एक्सप्रेस 1:25 घंटा लेट, हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस तीन घंटा लेट, सियालदह-दिल्ली दो घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 2:52 घंटे, साहेबगंज लोकल 1:10 घंटा, […]

कहलगांव. दो दिनों से छा रहे घने कोहरे के कारण वाहनों और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को कहलगांव आने वाली सभी ट्रेनें लेट से पहुंचीं. अप में गया हावड़ा डेढ़ घंटा, वनांचल एक्सप्रेस 1:25 घंटा लेट, हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस तीन घंटा लेट, सियालदह-दिल्ली दो घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 2:52 घंटे, साहेबगंज लोकल 1:10 घंटा, मालदा-जमालपुर इंटरसिटी 2:45 घंटा, लेट से पहुंची. डाउन में हावड़ा-जयनगर पैसेंजर चार घंटा लेट से पहुंची. कोहरे की वजह से ठंड में काफी वृद्धि हुई है. अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि 6 से 7 डिग्री सेल्सियस होने पर अलाव की व्यवस्था करने का प्रावधान है. एनएच 80 पर लगा जाम, फंसे स्कूली बच्चे कहलगांव. एनएच-80 स्थित पकरतल्ला गांव के समीप शुक्रवार को दोपहर बाद दो से चार बजे तक भीषण जाम लगा रहा. गांव के समीप ही हिमालयन एकेडमी सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे. जाम की वजह से काफी दूर तक ठंड में बच्चों को पैदल चलना पड़ा. पकरतल्ला गांव के आगे ऐश का भंडारण सीमेंट कंपनी द्वारा किया जाता है. कहलगांव स्टेशन पर लगे रैक पर लोड करने के लिए ट्रैक्टर से ऐश की ढुलाई की जाती है. ट्रैक्टर चालकों द्वारा अधिक ट्रिप लगाने और ओवरलोड करने के कारण ऐश की बोरी नीचे गिर जाती है. इन गिरी हुई बोरियों के कारण जाम लग जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें