प्रतिनिधि, कहलगांवअपनी मांगों को लेकर स्कूलों की रसोइया ने जिला रसोइया विकास समिति के बैनर तले शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व जिला रसोइया विकास समिति की अध्यक्ष बबली देवी कर रही थी. समिति के संयोजक व जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान ने धरना को संबोधित करते हुए सरकार से रसोइयों को न्याय देने की मांग की. उन्होंने कहा कि रसोइयों को सम्मान व पहचान पत्र दिया जाये. डॉ कुलदीप राम ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. इससे पहले गांगुली पार्क से पैदल नारा लगाती हुईं बड़ी संख्या में रसोइया अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचीं, जहां सभी धरना पर बैठ गयीं. समिति की अध्यक्ष बबली देवी, सचिव बबीता देवी, रीता देवी, पिंकी देवी, सुलेखा खातून, इक्को खातून, पूनम देवी, गीता देवी आदि ने धरना को संबोधित किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मांगों में रसोइया पहचान पत्र निर्गत करना, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की श्रेणी में शामिल करना, जीवन बीमा निश्चित करना, कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन, अनुकंपा व पेंशन की व्यवस्था करना शामिल हैं. कहा गया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर रसोइया का धरना प्रदर्शन
प्रतिनिधि, कहलगांवअपनी मांगों को लेकर स्कूलों की रसोइया ने जिला रसोइया विकास समिति के बैनर तले शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व जिला रसोइया विकास समिति की अध्यक्ष बबली देवी कर रही थी. समिति के संयोजक व जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान ने धरना को संबोधित करते हुए सरकार से रसोइयों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement