भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) से अलीगंज चौक तक 11,000 वोल्ट की तार को बदलने का काम बुधवार को किया जायेगा.
इस कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मिरजानहाट फीडर की लाइन बंद रहेगी. अधिकारियों के मुताबिक एक ही विद्युत पोल पर दो फीडर का सर्किट होने से पटल बाबू फीडर को भी बिजली नहीं मिल सकेगी.
मोजाहिदपुर सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार से 11,000 वोल्ट की तार को बदलने का काम शुरू किया जायेगा. अगले चार-पांच दिनों तक काम होगा. बिजली बंद करने को लेकर समय का निर्धारण कर लिया गया है.