फोटो – मनोज – नीलाम पत्र पदाधिकारियों की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिये निर्देश- लक्ष्य का 50 प्रतिशत से कम राशि वसूलने वालों पर कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर लक्ष्य का 50 प्रतिशत से कम राशि वसूलने वाले नीलाम पत्र पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने गुरुवार को नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिये. नीलाम पत्र वादों की समीक्षा में पाया गया कि सभी अंचलाधिकारी (सीओ) के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, सामान्य शाखा के प्रभारी सहित दर्जनभर पदाधिकारी अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत की भी वसूली नहीं कर पाये हैं, जबकि वित्तीय वर्ष का आठ माह गुजर चुका है. ऐसे पदाधिकारियों से पूछा गया कि अब शेष चार माह में वह किस प्रकार लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे. इसको लेकर वह अपना स्पष्टीकरण दें. इसके अलावा प्रति माह निर्धारित चार प्रतिशत की वसूली नहीं करने वाले नीलाम पत्र पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता ने चेतावनी देते हुए वसूली में तेजी लाने व बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. बैठक में डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार, संजीव कुमार, शशि शंकर सहित सभी सीओ आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीटीओ, सीओ सहित दर्जनभर पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
फोटो – मनोज – नीलाम पत्र पदाधिकारियों की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिये निर्देश- लक्ष्य का 50 प्रतिशत से कम राशि वसूलने वालों पर कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर लक्ष्य का 50 प्रतिशत से कम राशि वसूलने वाले नीलाम पत्र पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने गुरुवार को नीलाम पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement