भागलपुर: विश्व नि:शक्तता दिवस पर जिला शिक्षा परियोजना के बैनर तले बुधवार को जिला स्कूल स्थित संसाधन केंद्र पर खेलकूद ट्राई साइकिल दौड़, चित्रकला, कविता पाठ, सैक रेस व जलेबी दौड़ प्रतियोगिता हुई.
कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ ज्योति कुमार, डीपीओ नसीम अहमद व एडीसी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीइओ ने कहा कि सामान्य बच्चों की तरह आज नि :शक्त बच्चे भी पढ़ाई में बराबरी पर हैं, डीपीओ ने कहा कि सरकार की ओर से नि :शक्त बच्चों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. मौके पर एडीसी जितेंद्र कुमार, विद्यालय अवर निरीक्षक विनय मंडल आदि ने संबोधित किया.
इस अवसर पर अजीत मिश्र, डॉ करिश्मा, सुमन, अरविंद राय, संतोष, विवेकानंद मंडल, अमरनाथ झा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र आकांक्षा ने स्वागत गीत से की. कार्यक्रम के दौरान दो बच्चों को टाइ साइकिल प्रदान की गयी. प्रतियोगिता में सफल होने वाले व भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया.