– नगर विकास एवं आवास मंत्री से भागलपुर को बी श्रेणी में रखने की मांग कीवरीय संवाददाताभागलपुर : मंत्रिपरिषद द्वारा मंगलवार को पारित बिहार बिल्डिंग बायलॉज को लेकर भागलपुर बिल्डर्स एवं डेवलेपर्स एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नया बाजार स्थित कार्यालय में की गयी. जिसमें कहा गया कि यह बायलॉज भागलपुर जैसे पुराने व अव्यवस्थित शहर के अनुरूप नहीं है. यहां के भौगोलिक ढ़ांचे का विस्तार सीमित रुप में ही हो सकता है. पतले राष्ट्रीय राज्य मार्ग की औसत चौड़ाई पंद्रह मीटर से कम है. अधिकांश स्थानों पर छह मीटर ही है. सड़कों की जगह पर छोटी गलियां, छोटे भूखंड, पुराने मकान एवं एक कट्ठे में 720 वर्ग फीट जमीन एवं घनी जनसंख्या का घनत्व है. कई कारणों से यह शहर विकास के मामले में पिछड़ा रहा है. दूसरी ओर गंगा पर पुल बनने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भागलपुर शिक्षा और व्यापार का केंद्र बन कर उभर रहा है. इस वजह से यहां किफायती दरों पर फ्लैटों की मांग बढ़ी है. ऐसे में एसोसिएशन ने नगर विकास एवं आवास मंत्री को पत्र लिख कर राज्य के शहरों का वर्गीकरण कर उनकी वर्तमान स्थिति के अनुसार भागलपुर को बी श्रेणी में रख कर राहत दिया जाये. बैठक में रमण साह, आयुष कुमार, अभिषेक ढ़ांढ़निया, नितेश संथालिया, विपिन सिंह, गिरधारी केजरीवाल, विनीत चौधरी, रवि सिंह, अनिल खेतान, आलोक अग्रवाल मौजूद थे.ये हैं मांगेंबहु मंजिले अपार्टमेंट के लिए न्यूनतम क्षेत्रफल सात सौ मीटर किया जायेहर तरह के सड़कों के लिए एफएआर को 25 प्रतिशत बढ़ाया जायेसड़कों के मुताबिक बिल्डिंग की ऊंचाई को 16 फीट चौड़ी सड़क पर 13 मीटर (जी थ्री)व 20 फीट चौड़ी सड़क पर 15 मीटर (जी फोर)किया जाये .
BREAKING NEWS
बिल्डिंग बायलॉज भागलपुर के लिए नहीं है अनुकूल
– नगर विकास एवं आवास मंत्री से भागलपुर को बी श्रेणी में रखने की मांग कीवरीय संवाददाताभागलपुर : मंत्रिपरिषद द्वारा मंगलवार को पारित बिहार बिल्डिंग बायलॉज को लेकर भागलपुर बिल्डर्स एवं डेवलेपर्स एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नया बाजार स्थित कार्यालय में की गयी. जिसमें कहा गया कि यह बायलॉज भागलपुर जैसे पुराने व अव्यवस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement