– नेशनल सिंपोजियम में प्रस्ताव पारितफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में बुधवार को दो दिवसीय नेशनल सिंपोजियम संपन्न हो गया. बिहार-झारखंड के मान्यताप्राप्त कॉलेज का उच्च शिक्षा में योगदान विषय पर सिंपोजियम का आयोजन किया गया था. इंडियन केमिकल सोसाइटी संपोषित इस कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित किया गया कि बिहार सरकार एफिलिएटेड कॉलेज के लिए अलग से अनुदान दे. एफिलिएटेड कॉलेजों को पूर्व की तरह अंगीभूत करने की प्रक्रिया फिर शुरू की जाये. कॉलेजों को अंगीभूत करने में एक्ट में कुछ अधिकार कुलपति को भी देने की मांग की गयी.कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि अगर एफिलिएटेड कॉलेज में नियुक्ति होती है, तो दो एक्सपर्ट विश्वविद्यालय की ओर से दिया जा सकता है. उन्होंने संयोजक डॉ विवेकानंद मिश्रा को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि इस उम्र में भी वे इतने बड़े कार्य की जिम्मेवारी उठाते हैं. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि एफिलिएटेड कॉलेज के विकास के लिए भी बहुत कुछ करने की इच्छा होती है, लेकिन हाथ ही बंधे हुए हैं. रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने कहा कि एफिलिएटेड कॉलेज से संबंधित एक्ट बनाते समय सरकार कॉलेज के शिक्षक व कुलपति को भी शामिल करे. एक्ट बनाने के लिए जो आइएएस अधिकारी आते हैं, वे समाज को जाने-समझे बगैर एक्ट बना कर चले जाते हैं. मौके पर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन झा, डॉ डीसी मुखर्जी, डॉ एसएन पांडेय, डॉ लक्ष्मेश्वर झा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ आरएन पांडेय आदि मौजूद थे.
एफिलिएटेड कॉलेज को अंगीभूत बनाये सरकार
– नेशनल सिंपोजियम में प्रस्ताव पारितफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में बुधवार को दो दिवसीय नेशनल सिंपोजियम संपन्न हो गया. बिहार-झारखंड के मान्यताप्राप्त कॉलेज का उच्च शिक्षा में योगदान विषय पर सिंपोजियम का आयोजन किया गया था. इंडियन केमिकल सोसाइटी संपोषित इस कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित किया गया कि बिहार सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement