– ठेला दुकानदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर कचहरी चौक स्थित बिशप हाउस की दीवार से सटे सरकारी नाले से बरामद बमों की एफएसएल जांच होगी. जांच के बाद यह पता चलेगा कि तीनों बम कितने शक्तिशाली हैं. तत्काल तीनों बमों को पानी भरे जार में रख कर निष्क्रिय कर दिया गया है. मंगलवार को नाले से तिलकामांझी पुलिस ने तीन जिंदा बम बरामद किया था. इस मामले में ठेला दुकानदार चंदन के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर अपराधियों ने किस मंशा से उक्त स्थान पर तीन बम रखे. जहां बम रखा गया था, वहां पास में बिशप हाउस, चर्च के अलावा डीएम, बिजली ऑफिस है. अगर विस्फोट होता तो सारे ऑफिस इसकी जद में आ सकते थे. इसके अलावा कचहरी चौक का इलाका हमेशा भीड़-भाड़ वाला रहता है. जान जोखिम में डाल करते हैं नौकरीभागलपुर में बम निरोधक दस्ता नहीं है. यहां के 20 जवानों ने बम निरोधक दस्ता का प्रशिक्षण लिया है. लेकिन उनके पास किसी तरह का संसाधन नहीं है. अक्सर बम मिलने के बाद पुलिस कर्मी जान जोखिम में बम को निष्क्रिय करते हैं और घटनास्थल से उठा कर थाने लाते हैं. गौशाला में मिले दोनों बम को पानी भरे बाल्टी में डाल कर टेंपो से थाना लाया गया था. उसी तरह मंगलवार को मिले बम को पानी भरे जार में रख ठेले से थाना लाया गया था.
BREAKING NEWS
बरामद बमों की होगी एफएसएल जांच
– ठेला दुकानदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर कचहरी चौक स्थित बिशप हाउस की दीवार से सटे सरकारी नाले से बरामद बमों की एफएसएल जांच होगी. जांच के बाद यह पता चलेगा कि तीनों बम कितने शक्तिशाली हैं. तत्काल तीनों बमों को पानी भरे जार में रख कर निष्क्रिय कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement