प्रतिनिधि,सबौर. रसोई गैस की होम डिलीवरी उपभोक्ताओं के लिए आज भी सुखद सपने जैसा है. गैस एजेंसी भले ही उपभोक्ताओं के होम डिलीवरी करने की बात कर रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. मंगलवार को जीरोमाइल मधु गैस एजेंसी के गोदाम पर चार बजे सुबह से दोपहर दो बजे दिन तक गैस नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं की ऐसी ही प्रतिक्रिया सुनने को मिली. गोदाम पर गैस लेने आये बड़ी खंजरपुर के अमजद खां, मिरजान के समीर सिंह राजपूत, भीखनपुर के राकेश कुमार, खंजरपुर के जितेंद्र कुमार, मो सेराज अंसारी ने बताया कि मधु गैस वाले प्वाइंट डिलीवरी नहीं दे रहे है, तो होम डिलीवरी से गैस मिलना सपना ही है. गोदाम पर सिलिंडर लाइन में लगा खड़े है, लेकिन अभी तक गैस नहीं मिला है. सुबह से ही कहा जा रहा है कि ट्रक आ रहा है. गैस बांटा जायेगा. मो सेराज और समीर सिंह राजपूत का कहना था कि मधु गैस एजेंसी वाले फोन पर ठीक से बात भी नहीं करते हैं. एजेेंसी लोग फोन से ही गैस लेकर आ रहे ट्रक चालक को देर से आने के लिए कह देते हैं. जब ज्यादातर लोग निराश होकर लौट जाते हैं, तब ट्रक आता है. कुछ लोगों को गैस बांट कर, सब वेंडर वाले या ब्लैक में खरीदने वाले को बेच देते हैं.
प्वाइंट डिलीवरी ऐसी, तो होम डिलीवरी होगी कैसी
प्रतिनिधि,सबौर. रसोई गैस की होम डिलीवरी उपभोक्ताओं के लिए आज भी सुखद सपने जैसा है. गैस एजेंसी भले ही उपभोक्ताओं के होम डिलीवरी करने की बात कर रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. मंगलवार को जीरोमाइल मधु गैस एजेंसी के गोदाम पर चार बजे सुबह से दोपहर दो बजे दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement