10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर एचआइवी पीडि़त की मौत

संवाददाता,भागलपुर. विश्व एड्स दिवस ( एक दिसंबर) को जहां एक तरफ जेएलएनएमसीएच, मायागंज में एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर एक एड्स का मरीज अस्पताल से गायब हो गया था. विश्व एड्स दिवस की रात से अगले दिन की सुबह के बीच उसकी मौत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर हो गयी. भागलपुर […]

संवाददाता,भागलपुर. विश्व एड्स दिवस ( एक दिसंबर) को जहां एक तरफ जेएलएनएमसीएच, मायागंज में एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर एक एड्स का मरीज अस्पताल से गायब हो गया था. विश्व एड्स दिवस की रात से अगले दिन की सुबह के बीच उसकी मौत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर हो गयी. भागलपुर रेलवे स्टेशन स्थित टिकट आरक्षण केंद्र के बाहर रेल पुलिस ने मंगलवार सुबह को 35 वर्षीय एक एचआइवी पीडि़त का शव बरामद किया. मृतक का नाम राजेश कुमार है. बेटे को ढूंढते पिता शंकर मंडल सोमवार को स्टेशन परिसर में भटकते रहे. मंगलवार की सुबह जीआरपी के सामने उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. बीमारी से कमजोर राजेश को ठंड लगने की आशंका जतायी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सुपुर्द कर दिया जायेगा. पिता ने बताया कि उनका बेटा बेंगलुरु में आठ वर्ष से फर्नीचर पॉलिश का काम करता था. उसे शराब की आदत थी. पिता ने बताया कि उसकी पत्नी को भी एचआइवी जांच के लिए मायागंज लाने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें