भागलपुर: मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में सुष्मिता रानी प्रथम, सोनम खातून द्वितीय व नीलम कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. भाषण प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी प्रथम, अनुपा द्वितीय व अमृता तृतीय स्थान पर रहीं.
चित्रंकन प्रतियोगिता में सबा परवीन ने प्रथम, नेहा कुमारी ने द्वितीय व मानसी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अनमोल, विभा, सनी खान, लवली, शिवानी व जूही ने नाटक प्रस्तुत किया. इसका विषय ‘नशाखोरी द्वारा एड्स कैसे फैलता है’ था.
शिक्षक सुनील कुमार ने मोनो एक्टिंग कर एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम का संयोजन छाया पांडेय ने किया. प्राचार्य सुषमा गुप्ता ने अपने संबोधन में चरित्र निर्माण पर बल दिया. निर्णायक मंडल में गीता झा, किरण कुमारी व वंदना कुमारी थीं. धन्यवाद ज्ञापन देवकांत ने किया. इस मौके पर सदर अस्पताल के एचआइवी परामर्शदाता शुभ्रो मालाकार, होली फैमिली अस्पताल की एचआइवी परामर्शदाता सिस्टर साइंसी भी मौजूद थीं.