– वागीशा म्यूजिक अकादमी का शुभारंभफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरभागलपुर हमेशा से महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र रहा है. हाल के दिनों में यहां जो वातावरण दूषित हुआ, उसमें वागिशा म्यूजिक अकादमी एक संजीवनी व मधुर बयार के रूप में आयी है. अंग संस्कृति को किसी भी सूरत में दूषित नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें वागीशा म्यूजिक अकादमी के अध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा ने रविवार को कला केंद्र में वागीशा म्यूजिक अकादमी के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही. उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीपक मिश्रा ने गणेश वंदना से की. कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. विधायक अजीत शर्मा ने दीप प्रज्वलित का अकादमी का उद्घाटन किया. सचिव डॉ अभिषेक तुषार ने तबला वादन से दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने शुद्ध बनारस घराने की पद्धति के अनुसार तबला वादन किया. उनके साथ हारमोनियम पर पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा ने संगत किया. अंत में कोलकाता से पधारे पंडित मोहन लाल मिश्रा ने जब राग पूरिया घनाश्री में अपना गायन प्रस्तुत किया, तो दर्शक आनंद विभोर हो गये. उन्होंने अबही तुम आये हो श्याम, न बोलूंगी तुमसे प्यार हो…बोल पर गायन किया. उन्होंने ठुमरी और भैरवी में भजन प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. हारमोनियम पर पंडित नागेश्वर मिश्र, तानपूर पर स्नेहा, निधि ने साथ दिया. मौके पर संरक्षक कृष्णा देवी, मुकुटधारी अग्रवाल, डॉ बालनंद सिन्हा, डॉ विनय गुप्ता, दीपक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अंकित तुषार आदि उपस्थित थे.
अंग संस्कृति को दूषित होने से बचायेगी वागीशा अकादमी
– वागीशा म्यूजिक अकादमी का शुभारंभफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरभागलपुर हमेशा से महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र रहा है. हाल के दिनों में यहां जो वातावरण दूषित हुआ, उसमें वागिशा म्यूजिक अकादमी एक संजीवनी व मधुर बयार के रूप में आयी है. अंग संस्कृति को किसी भी सूरत में दूषित नहीं होने दिया जायेगा. उक्त बातें वागीशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement