14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र के साथ अच्छे इंसान भी बनें

फोटो आशुतोष – छात्रों के बनाये मॉडल को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी- माउंट असिसि में चल रहे दिग्दर्शन कार्यक्रम का समापन संवाददाता, भागलपुर माउंट असिसि सीनियर सेक्शन में चल रहा दो दिवसीय दिग्दर्शन रविवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर फादर जॉन कोचिचुरा (टीओआर) ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल सराहनीय […]

फोटो आशुतोष – छात्रों के बनाये मॉडल को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी- माउंट असिसि में चल रहे दिग्दर्शन कार्यक्रम का समापन संवाददाता, भागलपुर माउंट असिसि सीनियर सेक्शन में चल रहा दो दिवसीय दिग्दर्शन रविवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर फादर जॉन कोचिचुरा (टीओआर) ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल सराहनीय हैं. अभी और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एकअच्छे छात्र होने के साथ-साथ अच्छे इनसान भी बनें. स्वच्छ भारत, साक्षर भागलपुर व स्वच्छ भारत के अंतर्गत लोगों को जोड़े और जागरूक करें. इससे पूर्व अंतिम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक सरोकार, महिला पर अत्याचार, कंप्यूटर, फाइन आर्ट्स, मुगल काल के सिक्के, मंगल ग्रह आदि मॉडल देखने के लिए छात्रों व अभिभावकों की भीड़ लगी थी. मशीन ऑफ मैलिस, मार्स आर्बिटर मिशन, एंड्रायड लॉलीपॉप नामक नया वर्जन, स्वच्छ भागलपुर विकसित भागलपुर आदि मॉडल लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा है. छात्र शशांक शेखर पांडे ने बताया कि प्राचीन रोमन सभ्यता में दास व अपराधियों को स्कल क्रेशर, रैक, इलेक्ट्रिक चेयर, क्रैंक व्हील, वीकर मैन, गैरोट, वुडन हॉर्स मशीन से यातना दी जाती थी. मानवीय अधिकार को ताक पर रख कर लोगों के साथ अत्याचार किया जाता था. आज भी लोग नकारात्मक सोच के साथ काम को अंजाम दे रहे हैं. मंगल यान मॉडल के बारे में छात्रों ने बताया कि पहले प्रयास में ही यान मंगल ग्रह पर पहुंच पाया. इससे मंगल ग्रह की पूरी जानकारी मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें