फिलहाल शुभम जेल में है. एसबीआइ बलुआचक के सीसीटीवी कैमरे में उक्त संदिग्ध की गतिविधि कैद हुई है. पुलिस उस फुटेज को खंगाल रही है. बैंक की शाखा से पैसे लेकर रवि और उसका चौकीदार चाचा जनार्दन यादव जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में रवि को गोली मार एक लाख रुपये लूट लिये थे.
Advertisement
कारोबारी से लूट मामले में संदिग्ध की पहचान
भागलपुर: सेंट टेरेसा स्कूल के पास जमीन कारोबारी रवि यादव से पांच फरवरी को एक लाख लूट और फायरिंग मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है. बरहपुरा बगीचा से हथियार के साथ गिरफ्तार शुभम से उक्त संदिग्ध की चेहरा मिलता-जुलता है. फिलहाल शुभम जेल में है. एसबीआइ बलुआचक के सीसीटीवी कैमरे […]
भागलपुर: सेंट टेरेसा स्कूल के पास जमीन कारोबारी रवि यादव से पांच फरवरी को एक लाख लूट और फायरिंग मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है. बरहपुरा बगीचा से हथियार के साथ गिरफ्तार शुभम से उक्त संदिग्ध की चेहरा मिलता-जुलता है.
इमरान ने भी किया था कई नामों का खुलासा : इस मामले में पुलिस शार्प शूटर इमरान ( पंखा टोली, हबीबपुर) को गिरफ्तार किया था. इमरान ने बताया था कि इस कांड में उसके अलावा सोनू उर्फ इम्तियाज (सदरूद्दीनचक, हबीबपुर) और शुभम (कटघर, मोजाहिदपुर) शामिल था. शुभम की गतिविधि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी. सोनू के पिता मो ताज आर्मी में हैं, जबकि शुभम के पिता का नाम नयन प्रकाश राय है. इमरान के मुताबिक इस मामले में छोटू उर्फ अभिषेक (कटघर) भी शामिल था. अभिषेक, सोनू का दोस्त है. पुलिस ने अभिषेक को भी हिरासत में लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement