23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निचले स्तर तक पहुंचे सरकार की योजनाएं

– कृषि यांत्रिकीकरण शिविर सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिला कृषि कार्यालय में बुधवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण शिविर सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, शस्य रतन कुमार भगत, उप कृषि निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने किसानों के लिए यंत्र खरीदारी को […]

– कृषि यांत्रिकीकरण शिविर सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिला कृषि कार्यालय में बुधवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण शिविर सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, शस्य रतन कुमार भगत, उप कृषि निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने किसानों के लिए यंत्र खरीदारी को लेकर आवेदन ऑन लाइन करने के निर्देश दिया.सरकार की सभी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिया, ताकि किसानों के साथ लगातार संपर्क बना रहे. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, भागलपुर रवींद्र कुमार महतो, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे. इस दौरान बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कृषि वैज्ञानिक डॉ एपी भगत, डॉ संजीव कुमार, ई पंकज कुमार ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी. जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मंच का संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक पूनम कुमार भी उपस्थित थी. 421 कृषि यंत्रों की हुई बिक्री पहले दिन 421 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई,जिसकी सब्सिडी लगभग 30 लाख व कुल बिक्री मूल्य लगभग 75 लाख रुपये थी. बिक्री हुई कृषि यंत्रों में 51 पंप सेट, 252 बंडल सिंचाई पाइप, सात पावर टीलर, नौ डिस्क हेरो, 19 कल्टीवेटर, 14 जीरो टिलेज मशीन, 13 ट्रैक्टर, सात रोटावेटर, तीन हेड्रोलिक टेलर व 21 चेफ कटर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें