-चंपानगर बोरिंग में ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी का मामला-ग्रेबुल के नाम पर कंकड़ के बाद अब डाल दिया गया बालू संवाददाताभागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन चंपानगर के हकीम साह मुहम्मद लेन में किये जा रहे बोरिंग में ठेकेदार द्वारा रविवार रात से जारी गड़बड़ी मामले में नगर निगम ने अब तक सुधी नहीं ली है. सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने के बावजूद काम रोका गया था. मामला प्रकाश में आने के बाद ठेकेदार मो हीरा ने अच्छी क्वालिटी का ग्रेबल डाल कर बोरिंग चालू कराने की बात स्वीकारी थी, लेकिन मंगलवार को भी गड़बड़ी बदस्तूर जारी रही. बोरिंग के पाइप में पहले तो ग्रेबल के नाम पर बालू का कंकड़ डाला गया था, तो स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद मंगलवार को बोरे के बोरे बालू ही डाल दिया गया.मालूम हो कि मोहल्ले के लोगों ने जब मो इसराफिल के जरिये सोमवार को इसकी शिकायत मेयर व डिप्टी मेयर से इसकी शिकायत की थी, तो मेयर ने लोगों से ही काम रोके जाने की बात कही थी, जबकि डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने जल-कल अधीक्षक हरेराम चौधरी को भेज कर जांच कराने की बात कही थी. डिप्टी मेयर द्वारा कहने के बावजूद मंगलवार को जल-कल अधीक्षक बोरिंग कार्य का जायजा लेने नहीं पहुंचे. मंगलवार रात डिप्टी मेयर ने कहा कि व्यस्तता के कारण वह तो नहीं जा सकी, लेकिन उन्होंने जल-कल अधीक्षक को चंपानगर जा कर निरीक्षण करने को कहा था. कारण जानने के लिए हरेराम चौधरी के मोबाइल नंबर पर रात 08:24 बजे दो अलग-अलग नंबरों से कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया. -निलेश, 268 शब्द
BREAKING NEWS
डिप्टी मेयर की बात नहीं मानते जल-कल अधीक्षक
-चंपानगर बोरिंग में ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी का मामला-ग्रेबुल के नाम पर कंकड़ के बाद अब डाल दिया गया बालू संवाददाताभागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन चंपानगर के हकीम साह मुहम्मद लेन में किये जा रहे बोरिंग में ठेकेदार द्वारा रविवार रात से जारी गड़बड़ी मामले में नगर निगम ने अब तक सुधी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement