10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठे टीएमबीयू के विद्यार्थी

छात्रों का दावा : विश्वविद्यालय प्रशासन निकाले कॉपियां, सही उत्तर नहीं लिखे होंगे, तो स्वीकार होगा खराब रिजल्ट-अनशन में शामिल हुए एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एमएम कॉलेज के विद्यार्थीफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं ने दावा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कॉपियां दिखाये, अगर सही उत्तर […]

छात्रों का दावा : विश्वविद्यालय प्रशासन निकाले कॉपियां, सही उत्तर नहीं लिखे होंगे, तो स्वीकार होगा खराब रिजल्ट-अनशन में शामिल हुए एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एमएम कॉलेज के विद्यार्थीफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं ने दावा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कॉपियां दिखाये, अगर सही उत्तर नहीं लिखे गये होंगे, तो खराब रिजल्ट ही स्वीकार होगा. हालांकि अनशन के दौरान पहले एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना रानी, फिर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार व प्रोक्टर डॉ राम प्रवेश सिंह भी छात्र-छात्राओं को मनाने के लिए आये, लेकिन अनशनकारी पुनर्मूल्यांकन की मांग पर अड़े रहे. अनशन का नेतृत्व छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू कर रहे थे. इस दौरान आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी भी छात्राओं के पक्ष से डटी रहीं. देर शाम तक रजाई ओढ़ अनशनकारी कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के इंतजार में बैठे रहे. छात्र-छात्राओं का कहना था कि उन्होंने जितना लिखा है, उसके मुताबिक अंक नहीं दिया गया है. प्रोमोट कर दिया गया है. उनका कहना था कि पिछले सात महीने से दौड़ाया जा रहा है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें