10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब व्यापार मेला का 30 तक लुत्फ उठा सकेंगे शहरवासी—विज्ञापन

– राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो ने बढ़ाया मेला की तिथिफोटो नंबर : आशुतोष संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के लोगों का स्नेह व प्यार को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला की तिथि 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है. उक्त […]

– राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो ने बढ़ाया मेला की तिथिफोटो नंबर : आशुतोष संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के लोगों का स्नेह व प्यार को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला की तिथि 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है. उक्त जानकारी मेला के सचिव अशोक राय एवं मेला समन्वयक रोहित चौरसिया ने दी. उन्होंने बताया व्यापार मेला में बढ़ती भीड़ को देखते हुए निर्धारित आखिरी तिथि 24 नवंबर से बढ़ा दी गयी. श्री राय ने बताया ग्राहकों की मांग पर यह तिथि बढ़ायी गयी है. महिलाएं बनारसी साड़ी, भागलपुर सिल्क साडी़, पटियाला की जूती, पंजाबी सूट, लाह की चूड़ी, गुजरात की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गुजराती साड़ी की जम कर खरीदारी कर रही हैं, तो बच्चे व्यंजन व झूले का मजा उठा रहे हैं. मेला का मुख्य आकर्षण हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं के अलावा, भदोई का कारपेट, कश्मीरी शाल, लेदर जैकेट, झारखंड की खादी, मधुबनी पेंटिंग साड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, रोटी मेकर, पिकनिक टेबल, बिना पानी कूलर, हैंड जूसर आदि है. मेला संयोजक संजीव गोडाकिया, गुजराती उद्यमी अजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि का मेला में विशेष योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें