10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 वर्षों से फरार अभियुक्त धराया

सूर्यगढ़ा. हत्या, अपहरण, बलात्कार सहित एक दर्जन से अधिक मामलों के 20 वर्षों से फरार अभियुक्त को नौ एमएम के लोडेड पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी स्व रामदेव शर्मा का पुत्र शंकर शर्मा को बेगूसराय जिला के तोकिर दियारा […]

सूर्यगढ़ा. हत्या, अपहरण, बलात्कार सहित एक दर्जन से अधिक मामलों के 20 वर्षों से फरार अभियुक्त को नौ एमएम के लोडेड पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी स्व रामदेव शर्मा का पुत्र शंकर शर्मा को बेगूसराय जिला के तोकिर दियारा में एक पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस के साथ सूर्यगढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि अभियुक्त पर अपहरण, हत्या, बलात्कार सहित लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है. वह बेगूसराय जिला के शाम्हो थाना में भी कई मामले का अभियुक्त है. इधर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में हुई रामउदगार शर्मा की हत्या मामले का प्राथमिकी अभियुक्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. दो हत्यारों की संलिप्ता सामने आयी लखीसराय. जिले के कजरा क्षेत्र अंतर्गत श्रीकिशुन पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार सिंह हत्याकांड मामले में दो लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. कजरा थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों ने लखना गांव के परमेश्वर बिंद उर्फ ताबो के पुत्र अधिक बिंद व रामतलीगंज गांव के स्व गणेश मांझी के पुत्र मंटू मांझी की संलिप्तता की जानकारी दी. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के सदमे में होने की वजह से कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी है. दो लोगों का नाम सामने आया है प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें