बापू की स्मृतियों को सलाम करेगा अंग प्रदेशभागलपुर. मंुगेर के टाउन हॉल में रविवार को गांधी घोरघट की लाठी महोत्सव का आगाज होगा. यह महोत्सव 23 से 25 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम पांच बजे होगी. उदघाटन सत्र में देश भर के कई गांधीवादी चिंतक शामिल होंगे. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सुबह नौ बजे से हो जायेगी. इसमें आकाशवाणी भागलपुर के अरविंद कुमार यादव, रिद्धि मिश्रा, शिवशंकर कुशवाहा, गोल्डी कुमारी व बलवीर कुमार सहित कई कलाकार शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के निदेशक बासुकी पासवान ने बताया कि घोरघट महात्मा गांधी के यादगार लमहों को समेटे हुए है. यहां की लाठी अंगरेजों को न मिले, इसके लिए गांधी जी ने यहां के ग्रामीणों को आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि इसी लाठी से भारत के निरीह लोगों पर अंगरेज अत्याचार करते हैं. उन लाठी बरसाते हैं. इसके बाद ही गांव के सभी कारीगरों ने शपथ ली थी कि वे किसी भी सूरत में अंगरेज हुकूमत को लाठी नहीं सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि बापू ने अपना धर्म निभाया था और ग्रामीणों ने अपना वचन. इन्हीं अविस्मरणीय यादों को जीवंत रखने के लिए घोरघट की लाठी महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
BREAKING NEWS
टाउन हॉल में लाठी महोत्सव आज से
बापू की स्मृतियों को सलाम करेगा अंग प्रदेशभागलपुर. मंुगेर के टाउन हॉल में रविवार को गांधी घोरघट की लाठी महोत्सव का आगाज होगा. यह महोत्सव 23 से 25 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम पांच बजे होगी. उदघाटन सत्र में देश भर के कई गांधीवादी चिंतक शामिल होंगे. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सुबह नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement