10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टधातु की बेशकीमती 11 मूर्तियां चोरी

फोटो – मूर्ति चोरी 6 कैप्शन- मंदिर द्वार पर टूटे हुए ताला को दिखाते हुए ग्रामीण एवं मंदिर के पश्चिम दिशा का टूटा हुआ दीवार करीब 11 करोड़ की है मूर्तियांप्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के अमारी गुदर चकला वार्ड नंबर एक स्थित सिंगयान श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी से चोरों ने बेशकीमती अष्टधातु की 11 मूर्तियां चोरी […]

फोटो – मूर्ति चोरी 6 कैप्शन- मंदिर द्वार पर टूटे हुए ताला को दिखाते हुए ग्रामीण एवं मंदिर के पश्चिम दिशा का टूटा हुआ दीवार करीब 11 करोड़ की है मूर्तियांप्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत के अमारी गुदर चकला वार्ड नंबर एक स्थित सिंगयान श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी से चोरों ने बेशकीमती अष्टधातु की 11 मूर्तियां चोरी कर ली. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा. ठाकुरबाड़ी के महंथ रामशरण दास ने बताया कि वह गुरुवार की रात सात बजे बगल के गांव डुमरिया कामत टोला में पहरेदार भूपेंद्र यादव व चालक कमरूद्दीन के साथ भोज खाने गये थे. भोज खाकर देर रात्रि ठाकुरबाड़ी पहुंचे. वहां देखा कि मंदिर का ताला सही सलामत था. इसके बाद वह लोग सो गये. सुबह पांच बजे बजे पूजा के लिए जब मंदिर का दरवाजा खोला तो मंदिर से सभी मूर्ति गायब थी. महंथ मूर्ति गायब पाकर हैरत में पड़ गये. महंत ने देखा कि दीवार का पश्चिमी हिस्सा टूटा हुआ था. मौके पर इसकी सूचना मुरलीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के अनुसार चोरी हुई मूर्ति करीब 11 करोड़ की बतायी जाती है. इस बाबत महंथ रामशरण दास जी के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोर के विरुद्घ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस दौरान ग्रामीण नवीन यादव, कंचन सिंह, संजय यादव, प्रभात यादव, बलराम यादव, योगेंद्र यादव, पूर्व सरपंच सिंगयान भूपेंद्र प्रसाद यादव व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें