14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के तीन जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

– राज्य सरकार ने एक जिले को आवंटित किया 7.58 लाख रुपये- मानव तस्करी को रोकने की दिशा में काम करेगा यूनिट – किशनगंज, अररिया और कटिहार में काम करेगा यूनिटसंवाददाता, भागलपुर मानव तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोसी के तीन जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना को हरी झंडी दे […]

– राज्य सरकार ने एक जिले को आवंटित किया 7.58 लाख रुपये- मानव तस्करी को रोकने की दिशा में काम करेगा यूनिट – किशनगंज, अररिया और कटिहार में काम करेगा यूनिटसंवाददाता, भागलपुर मानव तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोसी के तीन जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना को हरी झंडी दे दी है. इसके लिए गृह विभाग ने एक जिले को 7.58 लाख रुपये आवंटित किये हैं. कोसी के जिन जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना होनी है, उसमें किशनगंज, अररिया और कटिहार शामिल हैं. राज्य में कुल सात जिलों में यह यूनिट खुलनी है. यह सेल जिलों से हो रही मानव तस्करी को रोकने की दिशा में काम करेगी. ये जिले नेपाल और बांग्लादेश से सटे हैं. इस कारण मानव तस्करी के लिए उक्त जिले अनुकूल हैं. यह यूनिट पुलिस विभाग के अधीन काम करेगी. यूनिट को मिलने वाली दो पहिया और चार पहिया गाड़ी की खरीदारी विभागीय स्तर पर कर ली गयी है. इसके अलावा उपकरण, हथियारों का क्रय डीजीपी द्वारा गठित केंद्रीय क्रय समिति के माध्यम से प्रावधानों के तहत किया जायेगा. राज्य सरकार ने उक्त राशि 2011-12 में ही आवंटित की थी, लेकिन सभी पैसे खर्च नहीं हो पाये थे. शेष बची राशि का व्यय और कार्यान्वयन वित्तीय वर्ष 2014-15 में करने के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति सरकार ने दी है. इन मदों में खर्च होंगे पैसे सुसज्जित ऑफिस व शौचालय : 35 हजारदो मोबाइल फोन: 06 हजारडिजिटल कैमरा: 15 हजारएक चारपहिया व एक दो पहिया गाड़ी : 07 लाखलैंड लाइन फोन ब्रांड बैंड कनेक्शन के साथ : 02 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें