-जगह-जगह पर जाकर बंद करायी पान की दुकानेंनिकाला मोटरसाइकिल जुलूस व पैदल मार्चफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरपूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क यात्रा के दौरान गुरुवार को पान मसाला, जरदा व सुगंधित सुपारी पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सैकड़ों पान दुकानदारों व पान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित दुकानदारों ने शहर की सभी पान दुकानों को बंद कराया.सुबह नौ बजे से ही अखिल भारतीय पान विक्रेता संघ के बैनर तले पान दुकानदारों स्टेशन परिसर में जुटने लगे. 10 बजे विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों पान दुकानदारों ने पैदल जुलूस निकाला. जुलूस स्टेशन चौक से वेराइटी चौक, घंटाघर, पटल बाबू रोड, लोहिया पुल होते हुए इशाकचक, मुंदीचक, लोहा पट्टी होकर स्टेशन पहुंचा. जुलूस में पान विक्रेताओं व किसानों ने पान मसाला से प्रतिबंध वापस लो, छोटे पूंजी वाले लोगों का रोजगार छीनना बंद करो आदि नारे लगाये. इसी दौरान सौ से अधिक पान विक्रेताओं ने मोटर साइकिल जुलूस भी निकाला. पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में दिनभर शहर के अधिकांश स्थानों पर पान दुकानें बंद रही. पान किसानों व दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रतिबंध वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जुलूस का नेतृत्व संरक्षक सह पार्षद संतोष कुमार, अध्यक्ष सह पार्षद सदानंद मोदी, उपाध्यक्ष पप्पू मोदी, सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता, उप सचिव राजकुमार साह, महासचिव विजय मोदी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार खेतान ने किया. जुलूस में अजय मोदी, विनोद मोदी, मो गुड्डू, मो सलीम, दिलीप यादव, सुभाष राय समेत सैकड़ों पान किसान व कारोबारी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
सड़क पर उतरे सैकड़ों पान दुकानदार
-जगह-जगह पर जाकर बंद करायी पान की दुकानेंनिकाला मोटरसाइकिल जुलूस व पैदल मार्चफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरपूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क यात्रा के दौरान गुरुवार को पान मसाला, जरदा व सुगंधित सुपारी पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सैकड़ों पान दुकानदारों व पान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित दुकानदारों ने शहर की सभी पान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement