14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूको बैंक में दूसरे दिन भी हंगामा

गोपालपुर. यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में दूसरे दिन बुधवार को भी खाता खुलवाने पहुंचे लाभुकों ने हंगामा किया. तिरासी की सुदामा देवी, गोपालपुर की बचिया देवी, पोखरिया के महेंद्र यादव आदि ने बताया कि सहायक प्रबंधक पिछले 15 दिनों से हम लोग खाता खुलवाने आ रहे हैं, लेकिन खाता नहीं खुल रहा है. यहां […]

गोपालपुर. यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में दूसरे दिन बुधवार को भी खाता खुलवाने पहुंचे लाभुकों ने हंगामा किया. तिरासी की सुदामा देवी, गोपालपुर की बचिया देवी, पोखरिया के महेंद्र यादव आदि ने बताया कि सहायक प्रबंधक पिछले 15 दिनों से हम लोग खाता खुलवाने आ रहे हैं, लेकिन खाता नहीं खुल रहा है. यहां हमें कहा जाता है कि खाता नहीं खुलेगा, जहां जाना हो जाओ. मौके पर से ही लाभुकों ने बीडीओ को फोन से सूचना दी. कई लोगों का कहना था कि यहां मनमाने ढंग से काम हो रहा है. कुछ लोगों ने फोन से वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर तत्काल कुछ उपाय करने की मांग की है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थोड़ी देर बाद लाभुकों का खाता खोलने का काम शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें