वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल प्रबंधक राजू प्रधान ने सिविल सर्जन को पत्र लिख कर एक डाटा ऑपरेटर पर धमकी देने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि डाटा ऑपरेटर प्रसव मरीजों का फोटो एवं नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम करता था. उनका कहना है कि इस कार्य के लिए वह मरीजों से नाजायज तरीके से उगाही भी करता था. जब उन्होंने इस पर सख्ती की तो डाटा ऑपरेटर उन्हें प्रताडि़त करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. इसी कड़ी में सोमवार शाम को डाटा ऑपरेटर ने फोन कर उनके साथ गाली-गलौज की व धमकी दी. यही नहीं उन्हें अस्पताल से हटवाने के लिए पूर्व में भी तरह-तरह की आरटीआइ व पत्राचार भी इनके द्वारा किया जाता रहा है. सिविल सर्जन को दिये पत्र में श्री प्रधान ने कहा कि पूर्व में 18 अक्तूबर को ही उन्होंने ऐसी आशंका जाहिर करते हुए पत्र लिखा गया था. उन्होंने सिविल सर्जन से ऐसे कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
अस्पताल प्रबंधक को धमकी, सिविल सर्जन से की शिकायत
वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल प्रबंधक राजू प्रधान ने सिविल सर्जन को पत्र लिख कर एक डाटा ऑपरेटर पर धमकी देने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि डाटा ऑपरेटर प्रसव मरीजों का फोटो एवं नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम करता था. उनका कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement