भागलपुर: बरकत व रहमत का पर्व शब-ए-बरात की तैयारी पूरी हो गयी है. सोमवार को शब-ए-बरात मनाया जायेगा. मसजिद, खानकाहों व कब्रिस्तान की साफ -सफाई में लोग सुबह से शाम तक लगे रहे. शब -ए-बरात को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है.
इस मौके पर बनने वाले पकवान के लिए लोग चीनी, चना दाल, सुजी, मैदा व ड्राइ फूट की जम कर खरीदारी कर रहे हैं. इधर, आतिशबाजी को लेकर बच्चे भी पटाखा खरीदने के लिए माता-पिता से जिद कर रहे थे. रविवार को मुख्य बाजार में खरीदारों की भीड़ थी.
सामान खरीदने आये मो कासीम ने बताया कि पकवान से जुड़े सामान की कीमत में इजाफा हुआ है. कुछ कम ही करके लेकिन सामान खरीदेंगे जरूर. चना दाल खरीद रहे मो वकार ने बताया कि साल भर में शब-ए-बरात आता है. महंगाई होने के बाद भी खरीदारी अच्छे से करेंगे.