– एक दिन पूर्व एसएसपी से मिल कर लगायी थी जान-माल रक्षा की गुहारसंवाददाता, भागलपुर लोदीपुर पंचायत के उपसरपंच सनोज यादव ने कहा कि अपराधी उनकी हत्या करने आये थे. इस कारण घर पर हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में मैं बाल-बाल बच गया. लाइसेंसी राइफल से जवाबी फायरिंग की तो अपराधी भाग खड़े हुए. सनोज के मुताबिक उसने पूर्व में उक्त अरोपियों के खिलाफ लोदीपुर थाने में केस किया है. उस केस को उठाने की धमकी दी जा रही है. केस नहीं उठाने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. 12 नवंबर को जब मैं अपने नये घर में आया तो उक्त लोग जान मारने की नीयत से पिस्तौल लेकर झाडि़यों में छिपे थे. लेकिन उस दिन कुछ नहीं कर सके. पुन: शक्रवार को आये और फायरिंग की. गुरुवार को एसएसपी से मिल कर उन्हें सारी बात बतायी. उन्होंने सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था. क्राइम मीटिंग में थे इंस्पेक्टरशुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. लोदीपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह समेत सभी थानेदार उसी मीटिंग में थे. इस दौरान फायरिंग की घटना घटी. बैठक खत्म होने के बाद इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
मेरी हत्या करने आये थे अपराधी : उपसरपंच
– एक दिन पूर्व एसएसपी से मिल कर लगायी थी जान-माल रक्षा की गुहारसंवाददाता, भागलपुर लोदीपुर पंचायत के उपसरपंच सनोज यादव ने कहा कि अपराधी उनकी हत्या करने आये थे. इस कारण घर पर हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में मैं बाल-बाल बच गया. लाइसेंसी राइफल से जवाबी फायरिंग की तो अपराधी भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement