तसवीर : छोटू – मुफलिसी में पली-बढ़ी मुंगेर की प्रीति भारती बनी सिपाही- पिता राजकिशोर साह राजमिस्त्री का करते हैं काम- बहनों में सबसे छोटी है प्रीति संवाददाता, भागलपुर कुछ कर गुजरने का जज्बा इनसान को सफलता तक ले जाता है. मुफलिसी में पली-बढ़ी छोटी केलाबाड़ी, मुंगेर निवासी प्रीति भारती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वह सिपाही बन कर समाज की रक्षा करेगी. लेकिन कुछ कर गुजरने के जज्बे ने उसे एक सफल सिपाही बनाया. जोनल आइजी ने उसे परेड कमांडर के लिए पुरस्कृत किया. प्रीति ने बताया कि उसके पिता राजमिस्त्री हैं, लेकिन प्रीति को हमेशा से खाकी से लगाव रहा. उसे शुरू से ही भारतीय सेना और पुलिस सेवा में जाने का मन था. प्रीति पढ़ाई के साथ-साथ सिपाही बहाली परीक्षा की तैयारी भी करती थी. रोजाना दौड़ का अभ्यास करती थी. लिखित परीक्षा पास करने के बाद अपनी मेहनत की बदौलत वह परेड कमांडर बन गयी. प्रीति ने कहा कि बंदूक थाम कर समाज और लोगों की रक्षा करूंगी. मैंने इसकी शपथ ली है. पिता राजमिस्त्री का काम करते हुए भी प्रीति को पढ़ाया. कभी उसे मना नहीं किया. परीक्षा की तैयारी, पढ़ाई के दौरान की जरूरतों को पिता ने पूरा किया और आज प्रीति एक सफल सिपाही बन कर निकली. उसने कटिहार रेल में योगदान दिया है.
BREAKING NEWS
राजमिस्त्री के बेटी थामेगी बंदूक, करेगी समाज की रक्षा
तसवीर : छोटू – मुफलिसी में पली-बढ़ी मुंगेर की प्रीति भारती बनी सिपाही- पिता राजकिशोर साह राजमिस्त्री का करते हैं काम- बहनों में सबसे छोटी है प्रीति संवाददाता, भागलपुर कुछ कर गुजरने का जज्बा इनसान को सफलता तक ले जाता है. मुफलिसी में पली-बढ़ी छोटी केलाबाड़ी, मुंगेर निवासी प्रीति भारती के साथ कुछ ऐसा ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement