Advertisement
तपस्वी हॉस्पिटल मामला: मशाल जुलूस के साथ बंद का आह्वान
तपस्वी अस्पताल मामले में प्रशासनिक निष्क्रियता की बात कहते हुए भाजपा ने गुरुवार को भागलपुर बंद का एलान किया है. इस बंद को विभिन्न दल व संगठनों का समर्थन प्राप्त है. लोजपा, युवा शक्ति व रालोसपा ने बैठक कर बंद को समर्थन देने की बात कही. दूसरी तरफ रालोसपा नेताओं का एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार […]
तपस्वी अस्पताल मामले में प्रशासनिक निष्क्रियता की बात कहते हुए भाजपा ने गुरुवार को भागलपुर बंद का एलान किया है. इस बंद को विभिन्न दल व संगठनों का समर्थन प्राप्त है. लोजपा, युवा शक्ति व रालोसपा ने बैठक कर बंद को समर्थन देने की बात कही. दूसरी तरफ रालोसपा नेताओं का एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गोसाईंदासपुर गया. उन्होंने आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. दूसरी तरफ आइएमए ने कहा कि प्रशासन बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच करे.
भागलपुर: तपस्वी हॉस्पिटल मामले में प्रशासन के लचर रवैये के खिलाफ बुधवार को जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध किया. घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह चौक से जुलूस खलीफाबाग, सुजागंज होते हुए स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की दोहरी नीति के कारण आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भागलपुर बंद का आह्वान किया. इस दौरान सभी व्यवसायियों से निवेदन किया गया कि वह अपनी प्रतिष्ठान बंद रखें.
भाजपा नेता ने कहा कि शासन-प्रशासन की कुंभकर्णी नींद को तोड़ने में सहयोग करें. उन्होंने इस मामले में भागलपुर विधायक की भी आलोचना की. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में विधायक, एएसपी व एसडीओ की भूमिका की जांच की मांग की. जुलूस में उपाध्यक्ष शरद वाजपेयी, निरंजन साह, साधना झा, पुष्पा प्रसाद, पूनम चौरसिया, मधु पाठक, विमला पोद्दार, रवींद्र गुप्ता, प्रेमलता रजक, चांदनी पासवान, लोजपा प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, महानगर अध्यक्ष विजय साह, अभय वर्मन, ब्रह्देव मंडल, रामनाथ पासवान, सुभाष यादव, बमबम पांडेय, कमल किशोर गुप्ता, विंदेश्वरी साह, योगेश पांडेय, सोमनाथ शर्मा, शशि मोदी, गोपाल यादव, राजीव सिंह, सुशील राम, अरुण भगत, श्यामल मिश्र, नवल पासवान, अशोक मिश्र, अमित चौधरी, आलोक राय, पंकज सिंह, पवन गुप्ता, तापस मजूमदार, विनित सिंह, अमित साह, माधवानंद, पप्पू,धनंजय पांडेय, सुधीर चौधरी, हृदेश कुमार, मोहम्मद शकील अहमद, राजेश पंडित, जयशंकर भगत, सुरेंद्र पाठक, पन्ना लाल मिश्र, अजय राय, राजीव तिवारी, अनंत साह, कन्हैया सहाय, प्रवक्ता देव कुमार पांडेय व अन्य मौजूद थे. भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने भी बंद का समर्थन किया है.
एसएसपी को मिली रिपोर्ट. जांच में पाये गये दोषी डॉक्टर मृत्युंजय की गिरफ्तारी का निर्देश
भागलपुर: तपस्वी अस्पताल के संचालक सह जाने-माने सजर्न डॉ मृत्युंजय कुमार पर एक महिला मरीज द्वारा दुष्कर्म के प्रयास की दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का मामला पुलिस जांच में सही पाया गया.
एसएसपी ने आरोपी डॉ मृत्युंजय की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया है. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के दो कंपाउंडरों को देर रात गिरफ्तार किया है.
एसएसपी को सौंपी गयी रिपोर्ट : महिला ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगा कर 31 अक्तूबर को आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चूंकि मामला हाइ प्रोफाइल था, इसलिए एसएसपी ने मामले की जांच व सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक फरोगुद्दीन को सौंपी थी. एएसपी ने बुधवार को दिन भर मामले की जांच की, पीड़ित महिला, उसके पति व देवर का बयान लिया, घटनास्थल का निरीक्षण किया, आरोपी पक्ष के गवाहों का बयान लिया और रात करीब एक बजे एसएसपी को पूरी जांच रिपोर्ट सौंप दी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया डॉक्टर पर लगे आरोप सही पाये गये हैं और उनकी गिरफ्तारी का निर्देश आदमपुर थानेदार को दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले के अन्य दो आरोपी तपस्वी अस्पताल के कंपाउंडर अनिल ठाकुर(तेतरी) व मंगलम(बभनगामा, बिहपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है और डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
ऐसे हुई कंपाउंडरों की गिरफ्तारी
एएसपी फरोगुद्दीन के सुपरविजन और जांच के बाद दोनों कंपाउंडरों की गिरफ्तारी हुई. मामले में दोनों कंपाउंडर नामजद आरोपी है. एएसपी की जांच में दोनों कंपाउंडरों पर भी लगा आरोप सही पाया गया. इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी का आदेश एसएसपी विवेक कुमार ने दिया. गिरफ्तारी का आदेश मिलते ही आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान ने तपस्वी अस्पताल में छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों पर क्या है आरोप
पीड़ित महिला ने डॉ मृत्युंजय की हरकत का विरोध किया और बाहर कर पति को सारी बात बतायी. पति जब डॉक्टर के पास गये तो वहां मौजूद कंपाउंडर मंगलम, अनिल व अन्य ने पीड़िता के पति, देवर व बच्चे को बेरहमी से पीटा. पुलिस की मौजूदगी में भी उक्त लोगों ने महिला के परिजनों की पिटाई की थी.
पीड़िता का दर्द: एएसपी साहब डॉक्टर को फांसी पर चढ़ा दीजिए
आखिरकार पांच दिन बाद तपस्वी अस्पताल मामले में एएसपी फरोगुद्दीन गोसाईंदासपुर पहुंचे और पीड़ित महिला का बयान लिया. एएसपी के साथ महिला थानेदार ज्ञान भारती और नाथनगर पुलिस भी थी. एक नवंबर को ही एसएसपी ने मामले की जांच और सुपरविजन की जिम्मेदारी एएसपी फरोगुद्दीन को सौंपी थी, लेकिन गोराडीह में विवाद के कारण एएसपी मामले की जांच शुरू नहीं कर पाये थे. मुहर्रम खत्म होते ही एएसपी बुधवार सुबह में गोसाईदासपुर गांव पहुंचे और पीड़ित महिला का बयान लिया. महिला थानेदार ने पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी ली. महिला ने प्राथमिकी में वर्णित तथ्यों का समर्थन किया. बयान देते हुए महिला रोने लगी. कहा कि उसके साथ डॉक्टर ने छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश की, दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर से मिल कर उल्टे उसके पति व अन्य परिजनों पर केस दर्ज कर दिया. पीड़िता ने कहा कि डॉक्टर ने उनके साथ जो हरकत की है, वह बताने लायक नहीं है. यह कहते-कहते पीड़िता भावुक हो गयी. उसने कहा कि ऐसी हरकत के लिए डॉक्टर को फांसी पर चढ़ा दिया जाये.
एएसपी ने ङोला ग्रामीणों का आक्रोश
एएसपी फरोगुद्दीन व अन्य पुलिस अफसरों को गोसाईंदासपुर में ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि घटना 31 अक्तूबर की है. एक नवंबर को एसएसपी ने एएसपी को जांच का निर्देश दिया, लेकिन एएसपी पांच दिन बाद गांव पहुंचे. इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. पीड़ित महिला के पति, देवर, पिता आदि डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए भागलपुर आये थे और दूसरी ओर पुलिस गांव पहुंची. इस कारण ग्रामीणों का आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ऐसे दिन में बयान लेने आयी, जब घर के अभिभावक नहीं हैं.
पति, देवर का बाद में लिया बयान
घटना के चश्मदीद पीड़ित महिला के पति, देवर, पिता आदि का बयान पुलिस ने बाद में लिया. महिला के सारे परिजन एसएसपी ऑफिस ज्ञापन सौंपने आये थे. इस दौरान एएसपी ने उनका बयान लिया. घटनास्थल पर जाकर भी एएसपी ने मामले की जांच की और बयान लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement