भागलपुर: राष्ट्रीय जन नायक क्रांति दल ने मेडिकल की जमीन व अन्य सरकारी जमीन पर बसे झुग्गी वासियों के साथ आयुक्त व जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उनके नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने झुग्गी वासियों के समर्थन में आवास दो या कारावास दो का नारा बुलंद किया. ज्ञापन में दल ने कहा कि संपूर्ण झुग्गी झोंपड़ी संघर्ष समिति एवं झुग्गी झोंपड़ी संघर्ष समिति के सदस्य बसने-बसाने की मांग को लेकर वर्षो से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.
अब प्रशासन हाइकोर्ट के निर्देश का हवाला देकर उन्हें उजाड़ने पर तुला है. ज्ञापन में मांग की गयी है कि सभी भूमिहीन झुग्गी वासियों को बसाने से पूर्व उजाड़ने की कार्रवाई न हो. इसके अलावा संपूर्ण झुग्गी-झोंपड़ी संघर्ष समिति ने डीएम के नाम ज्ञापन देकर पहले बसाने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने वालों में अकबर मंसूरी, अमित यादव, मुजीब उद्दीन, बीबी रौशन आरा, नूर जहां, हमीदा खातून, शमीम, खुर्शीद आलम, जैनूल, बिहारी दास, बैजनाथ दास, शत्रुघ्न दास, प्रकाश पासवान, दुलारी देवी, सतपाल सिंह, अनिल कुमार मंडल, शिव नारायण ठाकुर, वीणा देवी, पार्वती देवी, योगेंद्र मालाकार, मीना देवी, कैलाश पासवान, हीरा पासवान, उर्मिला देवी, पुतुल रानी, गीता देवी आदि शामिल थी.