संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख पर मंगलवार को शहर के अलग-अलग मुसलिम इलाकों से परंपरागत तरीके से अखाड़ा का जुलूस निकाला गया. जुलूस मुहल्ले से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. यहां निशान को शाहजंगी तालाब में ठंडा किया गया. इस दौरान विभिन्न मोहल्ले के अखाड़ों के जुलूस में शामिल लोग लाठी, तलवार, भाला, सीपल आदि से पारंपरिक कला का करतब दिखा रहे थे. मुहर्रम का धुन बजाया जा रहा था. बम व तासा की आवाज से शहर गूंज उठा था. मौलानाचक अखाड़ा लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. बड़े, बच्चे और महिलाएं अखाड़े की अलग-अलग झांकियों का लुत्फ उठा रहे थे. अखाड़े को दिखने के लिए गांव व देहात और शहर के विभिन्न इलाकों के लोग शाहजंगी पहुंच थे. शहर से लगभग 91 अखाड़ों में मौलानाचक, मोजाहिदपुर, कसवां, हुसैनाबाद, बरारी, काजवलीचक, शहबाज नगर, इशाकचक, भीखनपुर, तातारपुर, खिरीबांध, शाहजंगी, हबीबपुर, चमेलीचक, इमामपुर पंचायत, पुरैनी, सराय, गनीचक, कटघर सूफी टोला आदि मोहल्लों के जुलूस शामिल थे. देर रात तक अखाड़े का पहलाम होता रहा.
BREAKING NEWS
देर रात तक अखाड़े का होता रहा पहलाम
संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख पर मंगलवार को शहर के अलग-अलग मुसलिम इलाकों से परंपरागत तरीके से अखाड़ा का जुलूस निकाला गया. जुलूस मुहल्ले से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. यहां निशान को शाहजंगी तालाब में ठंडा किया गया. इस दौरान विभिन्न मोहल्ले के अखाड़ों के जुलूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement