भागलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर भागलपुर में स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नाम में बदलाव होने वाला है. इसकी तैयारी चल रही है.
भागलपुर के स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय दीप नारायण सिंह के नाम पर दीप नारायण मेडिकल कॉलेज रखा जायेगा. इसके अलावा गवर्नमेंट कॉलेज मधेपुरा के नाम का भी बदलाव किया जायेगा और जननायक कपरूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रखने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह या अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को कोई पत्र नहीं मिला है.
प्राचार्य ने बताया कि अभी विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, पर ऐसी चर्चा है कि कॉलेज के नाम बदलने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय दीप नारायण सिंह ने टीएनबी कॉलेज खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. जानकार बताते हैं कि श्री सिंह के पिता स्वर्गीय तेज नारायण सिंह के नाम पर ही टीएनबी कॉलेज का नाम तेजनारायण बनेली कॉलेज नाम रखा गया था. भागलपुर में डीएन सिंह रोड का नाम भी दीप नारायण सिंह के नाम पर ही रखा गया है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई पत्र विभाग से नहीं मिला है, पर ऐसी जानकारी है.