भागलपुर: अन्य बैंकों की तरह अब बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी अपने ग्राहकों को भी एटीएम की सुविधा मिलेगी. अधिकारियों के मुताबिक वह भी एक माह के भीतर बैंक अपने ग्राहकों के लिए रूपे कार्ड(एटीएम) जारी किया जायेगा. यह कार्ड देशी तकनीक पर आधारित होने के साथ-साथ बेहद सुरक्षित होगा.
क्या है रूपे कार्ड : अधिकारियों के मुताबिक ग्राहकों को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) को एटीएम कार्ड लिए कांट्रेक्ट दिया जा रहा है. उनकी ओर से ही डिजाइन किया गया एटीएम कार्ड होगा. यह पूर्णत: डोमेस्टिक कार्ड होगा. अब तक बैंकों द्वारा विदेशी तकनीक पर आधारित मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैंकों के ट्रांजेक्शन खर्च में कटौती करने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से अनुमति मिली है.
पहले चरण में खुलेगा ब्रांच एटीएम : अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में ब्रांच एटीएम खोला जायेगा. इसके बाद दूसरे चरण में ऑफ साइड के तहत बाजार, चौक -चौराहे अथवा प्रखंड मुख्यालय बाजार में एटीएम खोले जायेंगे.
लिया जायेगा आवेदन : इसके लिए ग्रामीण बैंक की शाखाओं की ओर से जल्द ही ग्राहकों से आवेदन मांगा जायेगा. आवेदन को लेकर नोटिस निकाली जायेगी. यह प्रक्रिया एक -दो सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण बैंक के ग्राहक कहीं भी, किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकाल सकेंगे, क्योंकि ग्रामीण बैंक भी अन्य बैंकों की तरह काम करने लगा है.