हर साल समारोह पूर्वक आयोजित होने वाले इस समारोह में हर उस बिहारी को आमंत्रित किया जाता है, जिनकी वजह से बिहार का नाम देश दुनिया में रोशन हुआ हो. हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा दिवस समारोह के दौरान बिहार गौरव सम्मान का आयोजन किया जायेगा और पुरस्कार का वितरण किया जायेगा.
Advertisement
मौका : पायें बिहार गौरव सम्मान
भागलपुर: बिहार गौरव सम्मान समारोह इस बार देश-दुनिया में सूबे का नाम ऊंचा करनेवाले बिहारियों के सम्मान में 11 नवंबर को आयोजित होगा. इस बार यह सम्मान संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, मैथ व साइंस ओलंपियाड, बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपर स्टूडेंट्स को भी बिहार गौरव सम्मान दिये […]
भागलपुर: बिहार गौरव सम्मान समारोह इस बार देश-दुनिया में सूबे का नाम ऊंचा करनेवाले बिहारियों के सम्मान में 11 नवंबर को आयोजित होगा. इस बार यह सम्मान संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, मैथ व साइंस ओलंपियाड, बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपर स्टूडेंट्स को भी बिहार गौरव सम्मान दिये जाने का निर्णय लिया गया है.
5 नवंबर को करना होगा आवेदन: इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को सारे कागजात के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास आवेदन जमा करने होंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों को पांच नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक सारे कागजात जमा करने होंगे. आवेदन लेने के बाद समिति की ओर से योग्य अभ्यर्थी का चयन सरकार द्वारा गठित चयन समिति करेगी. चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थी से बाद में संपर्क किया जायेगा और वे 11 नवंबर को आयोजित होने वाले बिहार गौरव सम्मान समारोह में आना होगा.
सम्मान संग मिलेगा पुरस्कार
आइआइटी, क्लैट, कैट आदि की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये की राशि
मैट, एआइइइइ, एएफएमसी, सीबीएसइ मेडिकल और इंजीनियरिंग, एनडीए आदि में प्रथम तीन स्थान में जगह पाने वाले बिहारी अभ्यर्थी को 50 हजार रुपये की राशि बिहार राज्य स्तर पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, बिहार इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा में प्रथम तीन स्थान में जगह प्राप्त करने वाले बिहारी अभ्यर्थी को 30 हजार रुपये की राशि सीबीएसइ और आइसीएसइ के 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रथम पांच स्थान वाले प्रत्येक बिहारी छात्र को20 हजार रुपये की राशि मैथ, साइंस, इंगलिश, कंप्यूटर साइंस ओलंपियाड में प्रथम तीन स्थान वाले बिहारी छात्र को 50 हजार रुपये पुरस्कार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement