18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनपसंद विभाग खोज रहे चिकित्सक

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में पिछले महीने बहाल किये गये जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक मनमाफिक विभाग चाह रहे हैं. अधिकतर चिकित्सक मानसिक रोग विभाग, इएनटी व नेत्र विभाग चाहते हैं. प्रबंधन की परेशानी यह है कि चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर बनने के बाद रोस्टर में फेरबदल से दूसरे विभाग में कार्यरत चिकित्सक […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में पिछले महीने बहाल किये गये जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक मनमाफिक विभाग चाह रहे हैं.

अधिकतर चिकित्सक मानसिक रोग विभाग, इएनटी व नेत्र विभाग चाहते हैं. प्रबंधन की परेशानी यह है कि चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर बनने के बाद रोस्टर में फेरबदल से दूसरे विभाग में कार्यरत चिकित्सक भी मनमाफिक जगह की मांग कर सकते हैं. मंगलवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के पास करीब एक दर्जन चिकित्सक मानसिक रोग सहित अन्य विभागों की मांग कर रहे थे.

अधीक्षक डॉ मंडल का कहना है कि जो रोस्टर बन गया है उसी अनुसार काम करना होगा, इसमें फेरबदल फिलहाल नहीं हो सकता है. अब तक मेडिसिन में पांच, गायनी में पांच, आर्थोपेडिक में पांच, चेस्ट में दो, आइसीयू में दो, सजर्री में एक शिशु में एक चिकित्सक की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें