Advertisement
यूपी के बिचौलियों के हाथ बिकने से बची छात्र
भागलपुर : यूपी के बिचौलियों के हाथों बिकने से भागलपुर की एक नाबालिग छात्र बच गयी. इशाकचक पुलिस को ऐन मौके पर सूचना मिल गयी और लड़की का सौदा होने से पहले ही उसे सही-सलामत बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बिचौलिये मां-बेटा को गिरफ्तार किया है, जो लड़की के कथित पति और सास हैं. […]
भागलपुर : यूपी के बिचौलियों के हाथों बिकने से भागलपुर की एक नाबालिग छात्र बच गयी. इशाकचक पुलिस को ऐन मौके पर सूचना मिल गयी और लड़की का सौदा होने से पहले ही उसे सही-सलामत बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने बिचौलिये मां-बेटा को गिरफ्तार किया है, जो लड़की के कथित पति और सास हैं. गिरफ्तार रामानुज उर्फ अनुज वर्मा व उसकी मां वीणा देवी उर्फ पिंकी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के कृष्ण कपूरवा गांव के रहनेवाले हैं. वीणा का मायका इशाकचक विषहरी स्थान व ननिहाल गोलाघाट में है. इस संबंध में इशाकचक थाना में लड़की के बयान पर मां-बेटा के खिलाफ कई संगीन धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बचपन में ही हो चुकी है अनाथ
लड़की का कहना है कि उसके साथ अनुज ने जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाया. लड़की उम्र 12 वर्ष के आसपास है और उसके माता-पिता का बचपन में ही निधन हो चुका है. बुढ़िया काली स्थान, रेलवे झोपड़पट्टी के पास रहनेवाली बूढ़ी नानी उसकी अभिभावक है, जहां लड़की रहती है. वह मूलत: लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव की रहनेवाली है और इशाकचक के शंकर बालिका स्कूल में सातवीं की छात्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement