32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Election 2020 : प्रथम विस चुनाव लड़ी थीं 16 पार्टियां, 64 साल बाद लड़ रहे हैं 157 दल

Bihar Election 2020 : बिहार विधान सभा चुनाव 2020. पहले चुनाव से लेकर अंतिम चुनाव तक सूबे में राजनीतिक पार्टी की बाढ़ आ गयी.

मिहिर, भागलपुर : बिहार विधान सभा चुनाव 2020. पहले चुनाव से लेकर अंतिम चुनाव तक सूबे में राजनीतिक पार्टी की बाढ़ आ गयी. सभी पार्टी अपने अपने हिसाब से प्रत्यार्शी को मैदान में उतारने लगे. बात पहले बिहार विधान सभा की करे, तो वर्ष 1951 में कुल 16 पार्टी चुनाव मैदान में उतरी थी. बात 2015 बिहार विधान सभा चुनाव की करे तो इसमें कुल 157 पार्टी ने अपना किस्मत आजमाया. ऐसे में एक बार फिर 2020 विधान सभा चुनाव होना है, ऐसे में नयी राजनीतिक पार्टी और सामने आये, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

पहले विधान सभा में इन दलों ने आजमाया था भाग्य

सन 1951 में हुए बिहार विधान सभा चुनाव में कुल 16 राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्यार्शी मैदान में उतारे थे. इसमें कई दल आज नहीं है, तो कोई दलों के नाम बदल गये हैं. हालांकि उस वक्त कांग्रेस का बोलबाला था. जिस वजह से प्रत्यार्शी, जिसे इस पार्टी का टिकट मिल जाता था, उसकी जीत पक्की हो जाती थी.

पार्टी, जिसने 1951 का चुनाव लड़ा

ऑल इंडिया भारतीय जन संघ, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया, मासिस्ट ग्रुप, फॅारवर्ड ब्लॉक, अखिल भारतीय हिंदू महासभा, इंडिया नेशनल कांग्रेस, किसान मजदूर प्रजा पार्टी, अखिल भारतीय राम राज्य परिषद, रिवोलेशनरी सोशलिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया सिडयूल कास्ट फेडरेशन, सोशलिस्ट पार्टी, छोटानागपुर संथाल परगना जनता पार्टी, झारखंड पार्टी, लोक सेवक संघ, ऑल इंडिया यूनाइटेड किसान सभा, ऑल इंडिया गणतंत्र परिषद.

पार्टी, जिसने 2015 में भाग्य आजमाया

भारतीय जनता पार्टी, बिजू समाज पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया मास्कसिस्ट, इंडिया नेशनल कांग्रेस, नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोक जन शक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक, एआइएमआइएम, इंडिया यूनियन मुस्लिम लिंग, जम्मू कश्मीर पेंथर पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल पिपल्स पार्टी, रिवेलूनेसरी सोशलिस्ट पार्टी, शिवसेना, सामाजवादी पार्टी आप और हम पार्टी, आम जनता पार्टी, अखिल भारतीय हिंदू क्रांति पार्टी जैसे दल शामिल हैं.

इसके अलावा अखिल भारत हिंदू महासभा, अखिल भारतीय जन संघ, अखिल भारतीय राज्य संघ, अपना दल, अखिल हिंदू फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी, न्यू ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी, एआइएफबी, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी, आर्दश मिथिला पार्टी, अतुल्य भारत पार्टी, आरक्षण विरोधी पाट्री, भारत जागरण पार्टी, भारतीय बहुजन कांग्रेस, भारत भष्टाचार मिटाओ पार्टी, भारतीय देशभक्त पार्टी, भारत देशभक्त पार्टी, भारतीय दलित पार्टी, भारतीय एकता दल भारती समुदाय पार्टी, भारत निर्माण पार्टी, भारतीय इंकलाब पार्टी, भारतीय जनहित कारी दल, बीजेकेडी, बीजेकेवीपी समेत एक सौ दल शामिल है.

Posted By Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें