भागलपुर: पति और ससुरालवालों द्वारा सरेआम सड़क पर भीड़ के बीच जलायी गयी नवविवाहिता कोमल (18) ने शनिवार शाम 3.45 बजे दम तोड़ दिया. वह जेएलएनएमसीएच में भरती थी.
शुक्रवार दोपहर को मिश्र टोला लेन (बड़ी खंजरपुर, बरारी) स्थित ससुराल के बाहर उसे जला दिया गया था. उसका 90 प्रतिशत शरीर झुलस गया था. कोमल ने मरने से पूर्व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दे दिया था, जिसमें उसने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर आदि पर दहेज के लिए मारपीट करने और जलाने की बात कही थी.
तीन लोग हुए थे गिरफ्तार : पुलिस ने घटना के बाद ही पति पारस उर्फ सुजीत रजक व उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया था. पौने तीन माह पूर्व कोमल और पारस की शादी पंचायत ने करायी थी. दोनों आपस में चचेरे-भाई हैं और आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये थे.
इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी का फरमान सुनाया था. नाथनगर और बरारी पुलिस की मौजूदगी में 26 जुलाई को दोनों की शादी हुई थी. कोमल पूर्व से शादी-शुदा थी. उसकी पहली शादी पाकुड़ में हुई थी. लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद उसे पारस (चचेरे भाई) से प्यार हो गया.