भागलपुर: साहब, हमलोग इस चेक का क्या करेंगे. बेटी तो रही नहीं. उसकी जितनी निर्मम तरीके से हत्या की गयी है, उसी निर्ममता के साथ उसके हत्यारे को भी जल्द से जल्द सजा दिला दीजिए.
यही हमारे लिये सबसे बड़ी मदद होगी. यह बात उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को पारिवारिक लाभ योजना का चेक वापस करने पहुंचे सनकी प्रेमी द्वारा हत्या की शिकार रेशम के परिजनों ने कही. डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने परिजनों को चेक वापस करते हुए आश्वस्त किया कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से रेशम के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.
विदित हो कि बुधवार को वारसलीगंज निवासी रेशम कुमारी की पड़ोस में रहने वाले सनकी प्रेमी अभिषेक कुमार ने बीच सड़क पर गला रेत कर हत्या कर दी थी. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. रेशम हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया था. चेक लेकर समाहरणालय पहुंची रेशम की मां सोनी देवी, भाई व अन्य परिजनों ने कहा कि वे इस चेक का क्या करेंगे.
अब उनकी बेटी तो लौट कर आने वाली नहीं है. वह इस राशि का क्या करेंगे. इससे तो अच्छा होगा कि रेशम के नाम की इस राशि से किसी गरीब की मदद कर दी जाये. डीडीसी डॉ सिंह के समक्ष अपनी व्यथा सुनाते हुए परिजनों ने कहा कि रेशम को इंसाफ दिला दिया जाये. उसके हत्यारे को फांसी से कम की सजा नहीं होनी चाहिए. डीडीसी ने परिजनों को अपने पास रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह राशि रेशम को श्रद्धांजलि है. इसे वापस करना ठीक नहीं है. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस केस को स्पीडी ट्रायल में डलवाया जायेगा. इसकी रोज सुनवाई कराने का प्रयास किया जायेगा और इस जघन्य हत्याकांड के लिए जो भी कड़ी से कड़ी सजा होगी, वह दिलायी जायेगी.