भागलपुर: टीएनबी कॉलेजिएट व मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में शुक्रवार को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई. दोनों स्कूलों में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी के अध्यक्ष व विधायक अजीत शर्मा उपस्थित हुए. बैठक में स्कूलों की गंभीर समस्या सामने आने पर विधायक श्री शर्मा ने यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने दोनों स्कूलों में अपने फंड से शौचालय देने की बात कही.
टीएनबी कॉलेजिएट में पौधरोपण भी किया गया. इससे पहले विभिन्न कमरों में जाकर निरीक्षण किया. स्कूल की स्थिति देख विधायक ने निराशा व्यक्त की. क्लासरूम की कमी दिखी. प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने कम से कम चार क्लासरूम की जरूरत पर बल दिया. स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण की बड़ी समस्या सामने आयी.
जजर्र हो रहे भवनों और बुनियादी सुविधा के अभाव में बच्चों की परेशानी दिखी. शिक्षकों का आवास रहने लायक नहीं होने के कारण शिक्षक इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. विद्यालय में शिक्षक के अभाव में कंप्यूटर पड़ा है. प्रबंध समिति ने निर्णय लिया कि तीन कमरों का दोमंजिला क्लास रूम व प्रधानाचार्य आवास का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में प्रयोगशाला व कंप्यूटर शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई का भी निर्णय समिति ने लिया. विधायक ने शौचालय और पेयजल की व्यवस्था अपने फंड से करने की घोषणा की. उन्होंने शिक्षकों को नियमित उपस्थित होने और रूटीन के हिसाब से पठन-पाठन में ध्यान देने के साथ-साथ और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सुझाव मांगा.
इस मौके पर शिक्षा प्रतिनिधि डॉ दामोदर महतो, सदस्य सुमित्र देवी, डॉ आनंद कुमार झा आदि मौजूद थे. इसके बाद मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में आयोजित बैठक में प्राचार्य सुषमा गुप्ता ने शौचालय की कमी की समस्या बतायी. विधायक ने शौचालय देने की घोषणा की. प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के सभागार का जजर्र फर्श, खिड़की, गेट नहीं रहने की समस्या बतायी. इसे दूर करने के लिए यथासंभव मदद करने की बात विधायक ने कही. इस मौके पर शिक्षक किरण राय, छाया पांडेय आदि मौजूद थीं.